Advertisment

IND VS AUS TEST SERIES: घायल ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, नए विकेटकीपर के लिए जानेंं किसकी है दावेदारी

IND VS AUS TEST SERIES: घायल ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, नए विकेटकीपर के लिए जानेंं किसकी है दावेदारी IND VS AUS TEST SERIES: Injured Rishabh Pant out of Test series against Australia, know who is the claim for new wicketkeeper

author-image
Bansal News
IND VS AUS TEST SERIES: घायल ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, नए विकेटकीपर के लिए जानेंं किसकी है दावेदारी

IND VS AUS TEST SERIES:  कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के लिगामेंट टीयर के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के सूत्रों की मानें तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। बताया जा रहा है कि पंत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर हो सकते हैं और इस समय कोई भी तारीख बताना जल्दबाजी होगी।

Advertisment

हालांकि बता दें कि रिषभ पंत की गैर मौजूदगी में नई चयन समिति के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए तीन खिलाड़ियों कोना भरत, भारत के दूसरे विकेटकीपर उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन से किसे चुना जाता है।

बता दें कि पंत की मर्सीडिज कार शुक्रवार की सुबह दिल्ली रूड़की हाईवे पर  नियंत्रण खो बैठी थे, जिससे वह  डिवाइडर से टकरा गई।  टकराने की वजह से कार में आग लग गई। गनीमत रही कि पंत बच गए। उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है। हालांकि एक्स- रे और सीटी स्कैन की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आई है।

3 से 6 महीने तक रहेंगे दूर

ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता पर बात करते हुए एम्स ऋषिकेश में स्पोर्ट्स इंजरी विभाग देखने वाले डॉक्टर कमर आजम ने कहा, पंत को लिगामेंट की चोट से उबरने में करीब 3 से 6 महीने लगेंगे। अगर चोट ज्यादा गंभीर है तो उन्हें अधिक वक्त लग सकता है। लिगामेंट एक तरह का फायबर होता है जो हड्डियों को जोड़ने का काम करता है। अगर चोट गहरी है तो जख्म भरने में वक्त लगता है। उनके ऑस्ट्रेलिया सीरीज के अलावा आईपीएल खेलने पर भी संशय है।

Advertisment
#delhi capital ऋषभ पंत IPL 2023 Rishabh Pant accident Rishabh Pant car accident rishabh pant health update australia test series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें