Advertisment

Chhattisgarh News: कोरिया पुलिस की सराहनीय पहल, यातायात नियमों पर बनी शॉर्ट फिल्म लॉन्च

जिले पुलिस ने नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने एवं वाहन चलाते समय सेल फोन का प्रयोग ना करने को लेकर जागरुक करने वाली एक शॉर्ट फ़िल्म को लॉन्च किया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: कोरिया पुलिस की सराहनीय पहल, यातायात नियमों पर बनी शॉर्ट फिल्म लॉन्च

कोरिया। जिले की पुलिस ने नशे का सेवन कर वाहन ना चलाने एवं वाहन चलाते समय सेल्फ फोन का इस्तेमान ना करने को लेकर जागरुक करने वाली एक शॉर्ट फ़िल्म को लॉन्च किया है। मालूम हो कि पुलिस द्वारा जिले में समर्थ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को ट्रॉफिक नियमों के बारें में जानकारी दी जा रही हैं। इसी के तहत नागरिकों को जागरूक करने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है।

Advertisment

पुलिस का जारूकता अभियान

नशे की हालात में वाहन चलाने से बढ़ती दुर्घटनाएं चिंता का विषय है। इसलिए समय-समय पर पुलिस एंव ट्रॉफिक कार्यबल द्वारा तरह-तरह के जारूकता अभियान चलाए जाते हैं। इन अभियानों में जनमानस को टॉफिक नियमों का पालन करने के नसीहत दी जाती है। साथ ही स्वंय की सुरक्षा से सम्बधित उपायों को भी बताया जाता है।

आमजन को दिया संदेश

इस शॉर्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से कोरिया पुलिस द्वारा आमजनों से अपील कर सुरक्षित वाहन चलाने एवं यातायात नियमों के पालन करने के महत्व को समझने का संदेश दिया जा रहा है। लगातार आयोजित किए जाने वाले इन कार्यक्रमों एवं प्रयासों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी भी देखी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कही ये बात

आपको बता दें की शहर, गांव, स्कूल एवं आमसभाओं में कोरिया पुलिस उपस्थित होकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इह लोगों की सुरक्षा को लेकर कोरिया पुलिस सजग नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने इस शार्ट फ़िल्म के माध्यम से आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि यातायात नियम का पालन कर स्वयं की सुरक्षा करनी चाहिए।

Advertisment

नशे की हालत में वाहन चलना और वाहन चलाते समय सेल्फ फोन का इस्तेमाल करना घातक सिध्द हो सकता है। यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेश है जो हम सभी को याद रखना चाहिए।

ये भी  पढ़ें:

CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध

Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन

Advertisment

G20 Summit 2023 Indian Outfit: विदेशी मेहमानों में दिखा भारतीय परिधानों का क्रेज, देखें तस्वीरों में यहां

Gardening Tips: बिना मिट्टी के पानी में उगाए जाने वाले 5 इंडोर प्लांट, घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Chanakya Niti: चाणक्य ने युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों से दूर रहने की सलाह दी है

Advertisment

छत्तीसगढ़ न्यूज, कोरिया न्यूज, शॉर्ट फिल्म, यातायात नियम शॉर्ट फिल्म, कोरिया पुलिस, Chhattisgarh News, Korea News, Short Film, Traffic Rules Short Film, Korea Police

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज korea news short film कोरिया न्यूज Korea Police Traffic Rules Short Film कोरिया पुलिस यातायात नियम शॉर्ट फिल्म शॉर्ट फिल्म
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें