Advertisment

Entertainment News: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल हुए सिंगर Arijit Singh, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर Arijit Singh घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब अरिजित सिंह परफॉर्मेंस दे...

author-image
Bansal News
Entertainment News: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घायल हुए सिंगर Arijit Singh, देखें वीडियो

Entertainment: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर Arijit Singh घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जब अरिजीत सिंह परफॉर्मेंस दे रहे थे तभी एक दर्शक ने उनका हाथ खीच लिया, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई।

Advertisment

गौरतलब है कि सिंगर Arijit अपने परफॉर्मेंस के दौरान हमेशा दर्शकों के साथ बेहद शानदार रूप से घूल मिल जाते है। इसके लिए वह दर्शकों के उत्साह बढ़ाने के लिए अपने हाथों को लगातार वेभ करते है। लेकिन, औरंगाबाद में कॉन्सर्ट के दौरान एक दर्शक ने उनका हाथ खींचने की कोशिश की,जिससे अरिजीत ने नियंत्रण खो दिया और उन्हें चोट लग गई।

यह भी पढ़ें... छतरपुर में यजमान की पत्नी को भगा ले गया श्रीराम कथावाचक धीरेंद्र आचार्य का शिष्य नरोत्तम दास दुबे

तुम मुझे ऐसे खींच रहे हो

इस घटना के बाद सिंगर Arijit Singh को बेहद विनम्रता से कहते हुए सुना जा सकता है, "तुमने मेरा हाथ क्यों खींचा? देखो, अब मैं अपना हाथ भी नहीं हिला सकता। मैं चाहता हूं कि तुम लोग मज़े करो। लेकिन अगर मैं परफॉर्म नहीं कर पाए तो मस्ती नहीं कर पाओगे। तुम मुझे ऐसे खींच रहे हो और अब मेरे हाथ कांप रहे हैं। तो क्या मैं निकल जाऊं?"

Advertisment

अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। देखिए...

Advertisment

बता दें कि अरिजीत की करियर की शुरूआत 2005 में रियलिटी शो, फेम गुरुकुल से हुई थी। हालांकि, साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म आशिकी-2 के गानें 'तुम ही हो' और 'चाहूँ मैं या ना' की रिलीज़ के बाद उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई। बेहद सरल और शांत स्वभाव के अरिजीत ने अपने गानों के बदौलत लाखों लोगों का दिल जीता है।  वह एक राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड और सात फिल्मफेयर अवार्ड जीत चुके है।

यह भी पढ़ें... Women’s Hockey Team Announced: तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Advertisment
entertainment bollywood Arijit Singh aurangabad live concert singer arijit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें