Advertisment

पहली छमाही में बुनियादी ढांचा ऋण मामूली बढ़कर 22.6 लाख करोड़ रुपये पर : रिपोर्ट

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

मुंबई, चार जनवरी (भाषा) बैंकों और एनबीएफसी-आईएफसी का बुनियादी ढांचा क्षेत्र को ऋण चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में मामूली बढ़कर 22.6 लाख करोड़ रुपये रहा। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Advertisment

इक्रा रेटिंग्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जहां बुनियादी ढांचा क्षेत्र को ऋण 2019-20 में 31 मार्च, 2020 तक करीब सात प्रतिशत बढ़कर 22.5 लाख करोड़ रुपये रहा, वहीं 30 सितंबर, 2020 तक यह मामूली बढ़त के साथ 22.6 लाख करोड़ रुपये रहा।’’

इक्रा की उपाध्यक्ष और प्रमुख (वित्तीय क्षेत्र रेटिंग्स) मनुश्री सग्गर ने कहा कि 2020-21 की पहली छमाही में बुनियादी ऋण में सुस्त वृद्धि की वजह इससे पिछली छमाही की तुलना में बैंकिंग क्षेत्र के ऋण में 10 प्रतिशत की गिरावट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों-बुनियादी ढांचा वित्त कंपनियों (एनबीएफसी-आईएफसी) के ऋण में इस दौरान पिछली छमाही की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

Advertisment

भाषा अजय अजय रमण

रमण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें