नई दिल्ली। इन्फोसिस की परमार्थ इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन वंचित तबके की छात्राओं के लिए एसटीईएम छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने को 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम के पहले चरण में देश की आर्थिक रूप से कमजोर 2,000 से अधिक छात्राओं (जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित (एसटीईएम) में से किसी एक विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं) को चार वर्ष तक के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।
इन्फोसिस फाउंडेशन के न्यासी सुमित विरमानी ने कहा कि भारत में गरीबी कई युवाओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित करती है और लड़कियां अक्सर इससे सबसे अधिक प्रभावित होती हैं।
ये भी पढ़ें:
Delhi News: कोर्ट ने ‘अजन्मे बच्चे की मृत्यु’ के लिए मुआवजा देने का दिया आदेश, पढ़ें पूरी खबर
Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल