नर्मदापुरम। Narmada Express. गुरुवार रात नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) में बम रखे होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। देर रात मिसरोद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ा किया और तलाशी ली गई। हालांकि राहत की बात ये रही की बम की सूचना कोरी अफवाह साबित हुई।
संबंधित खबर:Indore News: ट्रायल ट्रेन की चपेट में आने से दो छात्राओं की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
3 घंटे तक चला चेकिंग अभियान
इंदौर से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस (Narmada Express) के जनरल कोच में बम होने की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। आरपीएफ, जीआरपी, लोकल पुलिस और डॉग-बम स्क्वाड की टीमों ने ट्रेन के जनरल डिब्बे में तलाश की। ये चेकिंग करीब 3 घंटे तक चली। इसके बाद देर रात ट्रेन (Narmada Express) को रवाना किया गया।
यात्रियों को बिना बताए की चेकिंग
किसी भी भगदड़ के हालात से बचने के लिए टीम ने यात्रियों को बिना बताए चेकिंग की। हालांकि कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर बाहर आ गए। टीम ने ट्रेन के साथ ट्रैक की भी जांच की।
दो लड़के कर रहे थे बात
डायल 100 के आरक्षक अरुण कुमार के मुताबिक उन्होंने देवास स्टेशन पर दो लड़कों को संदिग्ध बात करते सुना। वो सड़के कह रहे थे कि नर्मदा एक्सप्रेस के जनरल कोच में बम रख दिया है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना तुरंत भोपाल जीआरपी थाना पहुंचकर दी।
ये भी पढ़ें
CG News: माँ दंतेश्वरी के कर सकेंगे VIP दर्शन, मंदिर प्रबंधन ने दी जानकारी
Ayodhya Ram Mandir: आज अयोध्या पहुंचेंगे PM मोदी, रोड शो के बाद देंगे हजारों करोड़ों की सौगात
CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद कोरोना से पहली मौत