/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-2024-09-21T185545.400-2.jpg)
Atishi Marlena: आम आदमी पार्टी की तेज तर्रार नेता आतिशी मार्लेना ने शनिवार, 21 सितंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनी हैं। यहां आतिशी के बारे में वो जानकारी दे रहे हैं जो आप जानना चाहते हैं- मसलन, आतिशी प्रॉपर्टी, उनके पति और परिवार के बारे में।
[caption id="attachment_666854" align="alignnone" width="590"]
आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेती हुई।[/caption]
टीचर से शुरू हुआ आतिशी का करियर
आतिशी (Atishi Marlena) सीएम बनने से पहले दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री थीं। आतिशी का राजनीतिक जीवन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टीचर के रूप में की थी। उसके बाद वह NGO में शामिल हुई फिर 2013 में नौकरी छोड़ कर राजनीति में आने का फैसला किया।
ना बड़ा बंगला ना बड़ी कार
दिल्ली की नई सीएम (Atishi Marlena) ने इलेक्शन कमीशन को दिए गए शपथ पत्र में बताया था कि उनके पास ना कोई गाड़ी है और ना ही बंगला, उनके पास कुल 1 करोड़ 41 लाख रुपए की संपत्ति है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में तीन खाते हैं। इन खातों में आतिशी के नाम पर करीब 1 लाख 38 हजार रुपए की रकम जमा है। वहीं, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में आतिशी ने 39 लाख और 18 लाख रुपए की दो एफडी कराई हुई हैं।
आतिशी के पति की प्रॉपर्टी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/atishi-300x169.jpg)
आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) के पति के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक में एक खाता है, जिसमें 8 लाख रुपए जमा हैं। साथ ही उनके पास करीब 54 लाख रुपए की FD भी है। अपनी संपत्ति के ऐलान में आतिशी मार्लेना ने 5 लाख रुपए की हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का भी खुलासा किया था। उनके पति के पास करीब 13 लाख रुपए का पीपीएफ अकाउंट है, साढ़े चार लाख रुपए की पोस्टल एफडी और 27 हजार रुपए की सेविंग है।
आतिशी के पति कौन हैं, क्या करते हैं ?
आतिशी (Atishi Marlena) के पति का नाम प्रवीण सिंह हैं और वह एक रिसर्चर और एजुकेटर हैं। वह मीडिया से दूर ही रहते हैं। वे आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं। इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद स्पेशनल कोर्स किया। बाद में वो सामाजिक कार्यों में जुट गए। आतिशी और प्रवीण की शुरुआती मुलाकात दिल्ली में हुई।
आतिशी ने प्रवीण से की शादी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/atishi-with-husbend-300x169.webp)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवीण और आतिशी दोनों का मकसद सामाजिक कार्य करना था। आतिशी (Atishi Marlena) ने प्रवीण के साथ में मिलकर महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज के सपने को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश में 2007 में एक कम्यून स्थापित किया। उनका मानना था कि ना केवल गांवों को मजबूत किया जाए बल्कि शिक्षा देना भी एक उद्देश्य था। एक साथ काम करते हुए दोनों करीब आए और बाद में शादी कर ली।
प्रवीण को लो प्रोफाइल में काम करना पसंद
दिल्ली की नई सीएम आतिशी (Atishi Marlena) के पति प्रवीण सिंह भी शुरुआत में आम आदमी पार्टी से जुड़े गए थे और बाद में प्रवीण ने लो प्रोफाइल में काम करना ज्यादा पसंद किया। वे खुद को इतना दूर रखते हैं कि उनकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक भी फोटो तक नहीं मिलेगी।
[caption id="attachment_666866" align="alignnone" width="591"]
आतिशी अपनी मां तृप्ता वाही और पिता विजय सिंह के साथ।[/caption]
आतिशी की राजनीति में एंट्री
आतिशी (Atishi Marlena) की राजनीतिक पारी की शुरुआत 2013 में आम आदमी पार्टी के साथ में हुई थी और पार्टी की नीति बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। 2015 में उन्होंने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जल सत्याग्रह में भी हिस्सा लिया और उसके बाद हुए विरोध प्रदर्शनों और कानूनी लड़ाई के दौरान आप नेता आलोक अग्रवाल को समर्थन दिया।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ी आतिशी (Atishi Marlena) को 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी के गौतम गंभीर के खिलाफ मैदान में उतारा गया।इसमें वह 4.5 लाख से ज्यादा वोटों से हार गईं। इसके बाद 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आतिशी को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा से टिकट दिया गया। उन्होंने बीजेपी के धर्मबीर सिंह को करीब 11,000 वोटों से मात दी।
ये भी पढ़ें: Salman Khan: अजय की सिंघम अगेन नहीं, इस फिल्म में कैमियो का रोल निभाएंगे सलमान खान
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में अब कौन लेता है फैसले… आचार्य प्रमोद कृष्णम ने खोले अपनी पुरानी पार्टी के राज!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें