Advertisment

Infinix Zero Flip 5G: जल्द लॉन्च हो सकता है Infinix का धांसू फ्लिप फोन, कीमत Samsung से होगी आधी! मिलेंगे ये फीचर्स

Infinix Zero Flip 5G: जल्द लॉन्च हो सकता है Infinix का धांसू फ्लिप फोन, कीमत सैमसंग से होगी आधी! मिलेंगे ये फीचर्स

author-image
aman sharma
Infinix Zero Flip 5G

Infinix Zero Flip 5G

Infinix Zero Flip 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अब धीरे-धीरे रेगुलर हैंडसेट को छोड़ फ्लिप फोन की पर अधिक ध्यान दे रही हैं। इसी कड़ी में अब Infinix भी जल्द ही अपना दमदार फ्लिप फोन मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। इसका नाम कंपनी ने इंफिनिक्स जीरो फ्लिप 5जी रखा है। कंपनी इसे जल्द ही मार्केट में पेश कर सकती है, क्योंकि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होगा। वहीं, एक टिपस्टर ने इस फिल्प फोन का एक पोस्ट भी लीक किया है, जो कि आगामी हैंडसेट के डिजाइन के साथ-साथ इसके कुछ खास फीचर्स का भी खुलासा किया है।

Advertisment

Infinix अपने इस नए Zero Flip 5G फोन को भारत में 55,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकता है। वहीं, इस फोन को कंपनी दो कलर ऑप्शन में मार्केट में उतार सकती है। साथ ही यह हैंडसेट देश में Motorola Razr 50 और Tecno Phantom V Flip 5G को टक्कर देता नजर आ सकता है। वहीं, कीमत के मामले में ये फोन सैमसंग के नए Z Flip 6 से आधी कीमत पर आ रहा है।

आपको बता दें कि Samsung ने अपने Galaxy Z Flip 6 फोन को भारत में 1,09, 999 रुपये में लॉन्च किया है। जबकि Infinix अपने नए Zero Flip 5G फोन को इसकी आधी कीमत पर मार्केट में उतार सकती है।

क्या हो सकती है Infinix Zero Flip 5G की भारत में कीमत

Infinix Zero Flip

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Infinix Zero Flip 5G जल्द ही भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और स्मार्टफोन की कीमत भारत में 50,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, लीक से पता चला है कि हैंडसेट ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। साथ ही फोन की कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। यह फोन दिखनें में काफी आकर्षक नजर आ रहा है। वहीं, कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Advertisment
Infinix Zero Flip 5G में मिलेगा ये सब

Infinix Zero Flip 5G

मीडियो रिपोट्स के अनुसार, Infinix Zero Flip 5G में 6nm MediaTek Dimensity 8020 का चिपसेट मिलेगा, जबकि 8GB रैम और 512जीबी स्टोरेज इस फोन में उपलब्ध होगी। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट में कंपनी ने 6.9 इंच का Full HD+ LTPO AMOLED इनर स्क्रीन दी है, वहीं, 3.64 इंच का कवर डिस्प्ले भी इस फोन में मौजूद होगा। दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगी।

कैमरा भी होगा जबरदस्त

इंफिनिक्स के Zero Flip 5G का कैमरा काफी दमदार होने वाला है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और बाहर की तरफ 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद होगा, वहीं, इसके अंदर वाली स्क्रीन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) के साथ 50MP का कैमरा बेहतरीन कैमरा होने वाला है।

जबकि इस डिवाइस में आपको 4720 mAh की बैटरी के साथ साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। जबकि यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी की XOS 14.5 स्किन होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Xiaomi Diwali Sale 2024: दिवाली सेल में Xiaomi 14 Civi पर बंपर छूट, मिलेंगे 2 सेल्फी कैमरे; कीमत भी इतनी कम!

ये भी पढ़ें- अमेरिका दौरे पर PM मोदी: UNSC में भारत की परमानेंट सीट का बाइडेन ने किया समर्थन, सीटों के विस्तार पर भी हुई चर्चा

infinix infinix zero flip 5g price india design specifications leak infinix zero flip 5g infinix zero flip 5g price in india infinix zero flip 5g specifications foldables
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें