Infinix Smart 8 HD Launch: चीन बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी इंफीनिक्स ने इंडिया में अपना सबसे किफायती फ़ोन लॉन्च कर दिया है। आपको यह जानकार हैरानी होगी कि पावरफुल बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ इसकी कीमत केवल 6500 है।
लेकिन अगर आप का बजट 6000 से कम है तो आप अभी इस फ़ोन को खरीद सकतें हैं। क्योंकि फिलहाल इस फ़ोन पर डिस्काउंट चल रहा है।
हम आपको नए लॉन्च हुए Infinix Smart 8 HD के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बताएंगे।
Infinix Smart 8 HD में मिलेंगे ये फीचर्स
आपको इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन में UniSOC T606 प्रोसेसर दिया जाएगा. 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले रिफ्रश रेट के साथ 6.6 इंच बड़ी स्क्रीन दी जाएगी।
इस फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बात करें स्टोरेज की तो इस फ़ोन में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।]
Ye Next-Gen India hai, ye sensitive toh hai, lekin SMART bhi! 🫡
And the Next-Gen India needs a Next-Gen smartphone! 😉
The Infinix #Smart8HD, with many segment-first features is launching on 8th December, only on Flipkart 🤩#SmartNSexy #Smart8HD pic.twitter.com/eAwrrF1tc6
— Infinix India (@InfinixIndia) December 5, 2023
इसके अलावा अतिरिक्त स्टोरेज के लिए आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते है। वहीं आपको रैम को 3 जीबी तक एक्सपेंड करने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इनफिनिक्स के स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ AI लेंस भी उपलब्ध है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जो Magic Ring फीचर के साथ आता है।
Infinix Smart 8 HD कीमत
जानकरी के मुताबिक इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 6,299 रुपये है. लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से फोन खरीदा रहें हैं तो लॉन्च ऑफर के तहत 5,669 रुपये में ले सकतें है।
बता दें फोन की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन में क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर आप्शन मिलेंगे।