Advertisment

Infinix New Phone: इंफिनिक्स आज लॉन्च करेगा 108MP वाला धांसू फोन, वायरलेस चार्जिंग करेगा सपोर्ट; मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी

Infinix New Phone launch: भारत में आज इंफिनिक्स एक नया धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस फोन का नाम Infinix Zero 40 5G रखा है।

author-image
aman sharma
Infinix New Phone launch

Infinix New Phone launch smartphone in India today phone name Infinix Zero 40 5G Hindi News

Infinix New Phone launch: भारत में आज इंफिनिक्स एक नया धांसू स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने इस फोन का नाम Infinix Zero 40 5G रखा है। यह धमाकेदार फोन दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही फोन के अधिकांश फीचर्स लीक हो चुके हैं। बता दें कि इस फोन को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। फोन को AI की खूबियों के साथ मार्केट में उतारा जाएगा।

Advertisment
फोन में होगा 108MP कैमरा

Infinix Zero 40 5G

इंफिनिक्स का यह फोन फोटोग्राफी करने वाले लोगों के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है। इंफिनिक्स का यह नया स्मार्टफोन 108MP OIS कैमरे के साथ आ रहा है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 50MP की अल्ट्रावाइड कैमरा देगी। जबकि फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें एक फ्लैशलाइट, बोकेह लेंस और जूम फ्लैशलाइट सेंसर दिया जाएगा। कंपनी इसे 4K अल्ट्रा-एचडी फ्लैगशिप कैमरा बता रही है, जो एआई खूबियों को सपोर्ट करता है।

मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा

Infinix Zero 40 5G

इस फोन में कंपनी ने सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इसे इंफिनिक्स का पहला 4k 60FPS वीडियो कैमरा वाला फोन बताया है। इस फोन को कंपनी तीन कलर ऑप्शन रॉक ब्लैक, वॉयलेट गार्डन और मूविंग टाइटेनियम में आएगा।

ये धांसू फोन AI खूबियों से होगा लैस
  • इंफिनिक्स के इस दमदार फोन को कंपनी AI फीचर्स के साथ लेकर आ रही है।
  • कंपनी ने इस फोन में जस्ट आस्क फॉलेक्स- सेल्फी क्लिक करने और कॉल करने के लिए ये फीचर काम आएगा।
  • Infinix Zero 40 5G में गेट आंसर- एआई के जरिये सवालों के जवाब प्राप्त किए जा सकते हैं।
  • Infinix Zero 40 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने आसान ट्रांसलेशन- मैसेज, नोट और क्रोम में किसी भी लैंग्वेज को ट्रांसलेट करने की सुविधा दी जाएगा, जिससे ग्राहकों को भाषा बदलने में आसानी होगी।
Advertisment
मिलेगी 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

Infinix New Phone launch

Infinix Zero 40 5G में कंपनी ने 144 हर्टज वाली 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सिक्योरिटी प्रोटेक्शन मिला हुआ है। वहीं, हैंडसेट का टच सैंपलिंग रेट 144 हर्टज होगा।

फोन में होगी बड़ी बैटरी

इंफिनिक्स फोन में कंपनी ने 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसको 45W के चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। वहीं, इस फोन में कंपनी ने वायरलेस रिवर्स और 20W फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट भी दिया है।

Infinix Zero 40 5G

इस फोन को लेटेस्ट एंड्रॉइड सिस्टम के साथ लाया जाएगा। वहीं, इस फोन को 2 बड़े एंड्रॉइड अपडेट मिलेंगे और 36 महीने के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलता रहेगा। इसमें JBL ट्यून स्टीरियो स्पीकर होंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें- BSNL Sarvatra Tech: मार्केट और ऑफिस में होते हुए भी यूज कर पाएंगे घर का WiFi, BSNL का ऐसा प्‍लान; Jio-Airtel हुए हैरान

ये भी पढ़ें- First Female Fighter Pilot: मोहना सिंह बनीं स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA Tejas की पहली महिला Fighter पायलट, जानें डिटेल

infinix infinix zero 40 5g infinix zero 40 5g price infinix zero 40 5g price in india infinix zero 40 pro 5g infinix zero ultra infinix zero 30 5g infinix zero 40 5g launch date in india infinix note 40 pro infinix zero 40 5g specifications infinix note 40 pro 5g
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें