Infinix Hot 50 launch Price and Features: इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी इस साल अपना पहला हॉट सीरीज स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G लॉन्च को कर रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह फोन 5 सितंबर 2024 यानी आज भारत में लॉन्च होने वाला है। Infinix ने भी दावा किया है कि Hot 50 5G इस फोन की प्राइस रेंज में यह सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। साथ ही कंपनी की माइक्रो-वेबसाइट ने फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मोबाइल फोन बारिश में भी काम करेगा। चलिए आपको बताते हैं क्या रहेगी इस फोन की कीमत।
बूंदा बांदी को झेल सकता है फोन
इंफीनिक्स इस साल अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें कई कम कीमत में दमदार फीचर्स दे सकती है। Infinix के इस शानदार Hot 50 को धूल और पानी की छींटों से फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस फोन में IP54 सर्टिफिकेशन मिलता है। इसका मतलब यह है कि यह फोन पानी की छींटों और हल्की बारिश को आराम से झेल सकता है, लेकिन अधिक बारिश में फोन न चलाए या फिर पानी में डुबाने की गलती ना करें, क्योंकि यह फोन बस हल्की बूंदा-बांदी झेल सकता है।
ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी या ब्रुनेई के सुल्तान, दोनों में किसके पास है सबसे ज्यादा पैसा; एक के पास है 7 हजार कारें
मिलता है ये खास फीचर
कंपनी ने इस फोन में वेट टच फीचर दिया गया है, जो गीले हाथों से या फिर हल्की बारिश के दौरान फोन को इस्तेमाल करते समय इसकी टच को बेहतर बनाता है। अगर इसको आसान शब्दों में बताया जाए, तो यूजर्स इस फोन का इस्तेमाल बारिश भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही 4GB/8GB स्टोरेज वेरिएंट और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज में दिया जा सकता है।
Infinix Hot 50 के स्पेसिफिकेशन
Infinix फोन ने पुष्टि की है कि Hot 50 5G की मोटाई सिर्फ 7.8mm होगा, जो कि एक स्लीक डिजाइन में आएगा। इस फोन में TUV SUD A-Level 60 महीने की फ्लूएंसी सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है, इस फोन को ग्राहक पांच साल तक आसानी से यूज कर सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें एक वर्टिकल कैमरा लेआउट दिया गया है, जो कि दाईं और फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह एक फ्लैट डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें पंच होल स्टाइल नॉच है, जिसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
इतनी रहेगी फोन की कीमत
हालांकि, अभी तक इस फोन की कीमत का पता नहीं चल पाया है, लेकिन Infinix ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Hot 50 5G की कीमत 10 हजार रुपए से कम ही होगी। वहीं, ग्राहक इस फोन को Flipkart पर जानकर आसानी से खरीद सकते हैं। हालांकि, बजट में आने वाले इस दमदार हैंडसेट की सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए ग्राहकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
ये भी पढ़ें- Anand Mahindra Car: महिंद्रा की पसंदीदा कार का खुला राज, सस्ती SUV का करते हैं इस्तेमाल; इस कार से सीखी थी ड्राइविंग