Latest Infinix Smartphone: कुछ महीनों पहले ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Infinix ने Infinix Hot 30 4G को लॉन्च किया था। अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है की 14 जुलाई को कंपनी Infinix Hot 30 5G लॉन्च करने जा रही है।
लॉन्च होने जा रहे इस 5G स्मार्टफोन की जानकारी पहले से ही किसी ने ऑनलाइन लीक कर दी थी। जिससे Infinix Hot 30 5G के कलर ऑप्शन, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली थी। आइए जानते हैं..
Infinix Hot 30 5G फीचर्स
. स्मार्टफोन के बैक साइड पर त्रिकोड के आकार में कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें एक एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरा सेंसर होंगे।
. Infinix Hot 30 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होने की जानकारी है।
. Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
. Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है।
. Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी होने की बात कही जा रही है।
. स्मार्टफोन Infinix Hot 30 5G की कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।
. फोन में स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटेड होगा। फोन की चार्जिंग क्षमता का खुलासा होना अभी बाकी है।
. इनफिनिक्स हॉट 30 में 580 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
. कंपनी ने अभी तक हैंडसेट के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन और अन्य प्रमुख विवरणों का खुलासा नहीं किया है।
. लीक हुई जानकारी से यह भी पता चलता है कि स्मार्टफोन के बाएं किनारे पर एक सिम कार्ड स्लॉट और दाएं किनारे पर वॉल्यूम और पावर बटन के साथ देखा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:
Crude Oil Fall: कमजोर हाजिर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट, पढ़ें विस्तार से
Tejas Release Date: वायु सेना की पायलट बनेगी कंगना रनौत, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Gst Special Campaign:अबतक 4900 से अधिक जाली जीएसटी रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें कब तक चलेगा अभियान
Nokia latest Phone: नोकिया ने लॉन्च किया फोन, एक बटन दबाकर होगा UPI पेमेंट
Viral Video: पुलिसवाले ने महिला को जमीन पर फेंका, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Infinix Hot 30 5G, Infinix Hot 30 5G launch , Infinix Hot 30 5G Price Infinix Hot 30 5G Smartphone Infinix Hot 30 4G, Infinix Hot Smartphone, Infinix, Infinix latest Smartphone, latest Smartphone, इन्फिनिक्स, इन्फिनिक्स स्पेसिफिकेशन