चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सुबह थेकलां गांव के पास एक व्यक्ति की संदिग्ध हरकत देखी।
जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए बीएसएफ कर्मियों ने गोली चला दी, जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
PRO, Punjab Frontier of BSF says, "Today on 11th August, during morning hours, Border Security Force (BSF) troops observed suspicious movement of a Pakistani miscreant/intruder ahead of Border fencing, in the area falling near bordering Village Thekalan under District Taran…
— ANI (@ANI) August 11, 2023
ये भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: तुला और वृश्चिक राशि के जातकों को है धन-योग, मिथुन और कुंभ राशि करेंगे ये काम