Indian Cricket Team: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज बुधवार 9 अक्टूबर को एक्शन में नजर आने वाली है। यह भारतीय महिला टीम का इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच होगा, जिसमें उनका मुकाबला श्रीलंकाई टीम से रहने वाला है। यह मैच भारत के समय के अनुसार शाम 7:30 बजे दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसी के साथ आपको बता दें कि वहीं दूसरी ओर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम का सामना करेगी। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का आज दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
यहां देखें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम श्रीलंका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके साथ ही, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध होगी।
Double-header delight in Dubai ☀
Match day seven preview 📝 https://t.co/Y9kIYiSRTl#T20WorldCup #WhateverItTakes pic.twitter.com/iolP0FgTOK
— ICC (@ICC) October 9, 2024
यहां देखें मेंस टीम का लाइव मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच भारतीय मेंस टीम के दूसरे टी20 मैच का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें- RBI MPC Result: नहीं मिली महंगे-महंगे लोन से राहत, लगातार 10वीं बार भी आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव
महिला क्रिकेट टीम का सफर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएई में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को न्यूजीलैंड ने 58 रन से हराया। हालांकि, रविवार को अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की। अब भारतीय महिला टीम अपने तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम का सामना करेगी।
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का सफर (Indian Cricket Team)
भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच में भारतीय मेंस टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 49 गेंदों रहते 7 विकेट से जीत हासिल की थी। यदि भारत इस दूसरे टी20 मैच में भी बांग्लादेश को हरा देता है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं बांग्लादेश इस मैच में वापसी करने और सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी पर लग जाएगी रोक! दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका