Advertisment

INDW vs BANW: पहले टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

author-image
Bansal news
INDW vs BANW: पहले टी20 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

INDW vs BANW: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। बांग्लादेश की महिला टीम(Bangladesh Women's Cricket Team) ने पहले बैटिंग के बाद भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) के सामने 115 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे हरमनप्रीत कौर की टीम ने 22 गेंद शेष रहते सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Advertisment

महिला टीम के खेल का लेखा जोखा

भारतीय महिला टीम की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत(Harmanpreet Kaur) ने सिर्फ 35 गेंदों में नाबाद 54 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले। वहीं स्टार ओपनर स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) ने 34 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। इससे पहले शेफाली वर्मा शून्य पर आउट हो गईं। वहीं तीन नंबर की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने 14 गेंदों में दो चौकों के साथ सिर्फ 11 रन बनाए। अंत में हरमनप्रीत के साथ विकेटकीपर यास्तिका भाटिका 9 रनों पर नाबाद लौटीं।

पहली पारी का हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम की शुरुआत धीमी रही। पांचवें ओवर में 27 के स्कोर पहला विकेट गिरा। शमीमा सुल्तान 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होते ही रनों की रफ्तार रुक गई। 9वें ओवर में दूसरा विकेट गिरा। शाथी रानी 26 गेंदों में चार चौकों के साथ 22 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं तीन नंबर की खिलाड़ी सोभाना ने 33 गेंदों में 23 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुल्ताना सात गेंदों में दो रन बनाए।

इसके बाद शोरना अक्तर ने 28 गेंदों में दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वहीं रितू मोहिनी ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए। भारतीय महिला टीम की तरफ से गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट चटकाया। हालांकि, सभी गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Indore News: तिलक लगाकर स्कूल पहुंचे बच्चों पर विवाद, कहा- नहीं मिलेगा प्रवेश

डॉक्टर को मिला 500 रुपये का नकली नोट, मज़ाकिया अंदाज में किया शेयर

New Vande Bharat Trains: ब्लू की जगह अब भगवा रंग में दिखेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, यहां देखे फोटो

CG Elections 2023: अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान, दुर्ग सांसद घोषणा पत्र समिति के संयोजक नियुक्त

Advertisment

Indian Women's Cricket Team, Bangladesh Women's Cricket Team, Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, INDW vs BANW, India, Bangladesh Cricket, India Cricket, T20 Cricket, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, INDW बनाम BANW, भारत, बांग्लादेश क्रिकेट, भारत क्रिकेट, टी20 क्रिकेट

india india cricket indian women's cricket team smriti mandhana Harmanpreet Kaur bangladesh cricket t20 cricket Bangladesh Women's Cricket Team INDW vs BANW
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें