Advertisment

INDvsNZ Match: मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को टीम से किया बाहर ! क्या रही इसके पीछे की वजह

author-image
Bansal News
INDvsNZ Match: मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को टीम से किया बाहर ! क्या रही इसके पीछे की वजह

वेलिंगटन। INDvsNZ Match अनुभवी मार्टिन गुप्टिल और ट्रेंट बोल्ट को भारत के खिलाफ 18 नवंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड टीम से बाहर कर दिया गया है । सलामी बल्लेबाज गुप्टिल को उदीयमान खिलाड़ी फिन एलेन को मौका देने के लिये बाहर किया गया है जबकि बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने का फैसला करने वाले बोल्ट की जगह छह मैचों की श्रृंखला में किसी और को मौका दिया जायेगा ।

Advertisment

एलेन को दोनों टीमों मे मिली जगह

एलेन को टी20 और वनडे दोनों टीमों में जगह दी गई है । वह अब तक 23 टी20 और आठ वनडे खेलकर पांच अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं । बोल्ट की गैर मौजूदगी में तेज आक्रमण का जिम्मा टिम साउदी, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन , ब्लेयर टिकनेर और एडम मिल्ने संभालेंगे । मिल्ने ने आखिरी वनडे 2017 में खेला था । मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गुप्टिल को बाहर करना आसान नहीं था लेकिन टीम को आगे की ओर देखना है । उन्होंने कहा ,‘‘ ट्रेंट ने जब अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध छोड़ने का फैसला किया था तभी हमने संकेत दे दिये थे कि प्राथमिकता अनुबंधित खिलाड़ियों को दी जायेगी । हमें आगे की ओर देखना है और दूसरों को भी मौका दिया जाना जरूरी है ।’’

Image

न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगी सीरीज

न्यूजीलैंड और भारत दोनों टीमों के लिये यह श्रृंखला अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी का मौका है । स्टीड ने कहा ,‘‘ विश्व कप में अब एक साल से भी कम समय बचा है लिहाजा फिन को अनुभव दिये जाने की जरूरत है, खासकर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ।’’ केन विलियमसन दोनों प्रारूपों में कप्तान होंगे । श्रृंखला का कार्यक्रम : 18 नवंबर : पहला टी20, वेलिंगटन 20 नवंबर , दूसरा टी20, तौरंगा 22 नवंबर , तीसरा टी20 , नेपियर 25 नवंबर , पहला वनडे, आकलैंड 27 नवंबर , दूसरा वनडे, हैमिल्टन 30 नवंबर , तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च ।

Cricket Hindi News cricket news Cricket News in Hindi India vs New Zealand भारत बनाम न्यूजीलैंड IND vs NZ live streaming schedule Martin Guptill cricket news breaking india new zealand series india new zealand squad india tour of new zealand new zealand cricket team new zealand squad timing Trent Boult
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें