Advertisment

IndvsAus Test Cricket 2023: आज बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी टीम ! कप्तान पैट कमिंस की मां को देगी श्रद्धांजलि

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले।

author-image
Bansal News
IndvsAus Test Cricket 2023:  आज बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी टीम ! कप्तान पैट कमिंस की मां को देगी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद।  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुक्रवार को भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन नियमित कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले जिनका सिडनी में निधन हो गया।

Advertisment

2005 में हुआ था स्तन कैंसर

मारिया को 2005 में स्तन कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था। वह पिछले कुछ हफ्तों से इस गंभीर बीमारी से जूझ रही थी जो कुछ समय पहले दोबारा उभर आई। उनका गुरुवार रात अपने आवास पर निधन हो गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यहां अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले अपने कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड से यह दुखद खबर मिली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘हमें मारिया कमिंस के निधन का गहरा दुख है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट, कमिंस परिवार और उनके मित्रों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं।’’

आज बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी टीम 

बयान में कहा गया, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम सम्मान के तौर पर आज बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी।’’ भारत के चार टेस्ट के मौजूदा दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करने वाले कमिंस अपनी मां की तबीयत बिगड़ने के कारण सिडनी लौट गए थे। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की और मेहमान टीम ने यह टेस्ट नौ विकेट से जीता।

cricket indian cricket team cricket news Cricket Updates cricket live india vs australia 2023 cricket aakash ind vs aus 2023 ind vs aus 4th test 2023 india versus australia 4th day 1 test 2023 india versus australia 4th test 2023 india vs australia 4th test 2023 date india vs australia 4th test 2023 date and time india vs australia 4th test 2023 live india vs australia 4th test 2023 tickets india vs australia test 2023 india vs australia test 4th day 1 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें