/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zM8wEUjp-Cricket.webp)
INDvsAUS Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। कंगारुओं की टीम को मैच के दूसरी पारी में मात्र 19 रनों का टारगेट मिला था।
इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इससे पहले भारत ने पर्ढ में हुआ टेस्ट 295 रनों से जीत लिया था। इसके बाद अब इस सीरीज का तीसरी मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
ये रहे भारत की हार के कारण:
1. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cricket-1-300x187.webp)
एडिलेड टेस्ट (INDvsAUS Adelaide Test) के पहले दिन बादल छाए हुए थे और पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिल रही थी। ऐसे में भारतीय टीम को टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला करना चाहिए था, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना, जो एक गलत निर्णय साबित हुआ।
ओवरकास्ट कंडीशंस में टीम इंडिया का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए तोहफे की तरह था। नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशंस का जमकर फायदा उठाया और पिंक बॉल से भारतीय बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।
2. भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cricket-2-300x187.webp)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस दूसरे मैच में टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन दिखाया। मैच में कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बढ़िया खेल दिखाया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा नितिश रेड्डी ने बनाए।
3. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cricket-3-300x187.webp)
एडिलेड टेस्ट के डे-नाइट टेस्ट मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ। पिंक बॉल टेस्ट मैच में केएल राहुल को ओपनिंग में मौका दिया गया, जबकि खुद कप्तान रोहित शर्मा नंबर-6 पर बैटिंग के लिए उतरे, जो एक गलत निर्णय साबित हुआ। केएल राहुल ने मैच में ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में मात्र 7 रन बनाए।
4. ट्रेविस हेड का शतक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cricket-4-300x187.webp)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 141 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए। ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए 17 चौके और 4 छक्के मार।
ट्रेविस हेड ने इस टेस्ट मैच में 99.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 337 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की और फिर कंगारु गेंदबाजों ने भारत की हार तय कर दी।
ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से आज होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा
5. पिंक बॉल से भारत की खराब गेंदबाजी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cricket-5-300x187.webp)
एडिलेड में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पिंक बॉल से बेहद खराब बॉलिंग की। हर्षित राणा को टेस्ट में पिंक गेंद से गेंदबाजी करने का अनुभव न होने के कारण संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 16 ओवर में 86 रन लुटाए और कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होने वाली है Redmi Note 14 5G, जानें इसकी कीमत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें