INDvs AUS Final 2023: देशभर में जहां पर आज के हर किसी भारतीय के लिए खास दिन है वहीं पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का रोमांचक मुकाबला होगा। इसे लेकर क्रिकेट के फैंस समय गिन रहे है वहीं पर हर कोई भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे है। 2011 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कप पर हाथ जमाने का मौका होगा जिसे लेकर हर कोई प्रार्थना कर रहे है। आइए जानते हैं..
भोपाल में हवन पूजन जारी
यहां पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बात की जाए तो, भारत की जीत के लिए हवन पूजन और प्रार्थना की जारी है इसके लिए सुबह 10 बजे संस्कृति बचाओ मंच ने रुद्राभिषेक करने की तैयारी कर ली है। हर किसी को 2011 का वही करिश्मा दोहराने का इंतजार है।
महाकाल से लगाई जीत की अर्जी
उज्जैन में वर्ल्ड कप को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी और क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए बाबा महाकाल से पूजा अर्चना कर भारत की जीत के लिए की प्रार्थना की है। पुजारी और क्रिकेट प्रेमियों ने भारत माता के जयकारों के साथ टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए जयकारे लगाए है।
पीएम मोदी होगें चीफ गेस्ट
यहां पर आज के विश्व कप मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच, 2 बजे से मैच खेला जाएगा, वहीं पर इस फाइनल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होगें वहीं पर अन्य अतिथियों की लिस्ट भी जारी की गई है। भारत जहां पर विश्वकप-2023 के पूरे सफर में अजेय रहा है वहीं पर प्रार्थनाओं का दौर जारी है।
देशभर से क्रिकेट को लेकर प्रार्थनाओं का दौर जारी
1- स्टेडियम के बाहर जमा भीड़
#WATCH गुजरात: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के प्रवेश द्वार के बाहर भारी भीड़ जमा हुई। pic.twitter.com/6nEt5v3apH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
#WATCH बोटाद, गुजरात: विश्व कप फाइनल मैच के दौरान कष्टभंजन देव हनुमानजी महाराज के मंदिर को अनोखे अंदाज में सजाया गया। pic.twitter.com/OLPTXYG2od
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
#WATCH उत्तर प्रदेश: आज होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया ICC विश्व कप फाइनल मैच से पहले प्रशंसकों ने अयोध्या में टीम इंडिया की जीत के लिए श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/mxvlRAK7nE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
#WATCH लखनऊ: आईसीसी विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं…जिस ढंग से भारत ने अब तक विजय हासिल की है, फाइनल में भी भारत ही जीतेगा।" pic.twitter.com/u0hSN2iIuB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2023
INDvs AUS Final 2023, Bhopal, Ujjain, Baba Mahakal, World Cup, IND vs AUS, AUS vs IND world cup, IND vs AUS update,