MP Industry Conclave: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितंबर को सागर में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (Regional Industries Conclave)में उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे और सेक्टोरल-सत्रों में शामिल होंगे। इस अवसर पर सीएम यादव विभिन्न नवीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इनमें सागर, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि आवंटन, सागर में एमपीआईडीसी (MPIDC) के रीजनल कार्यालय का भूमिपूजन, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में जिला निवेश प्रोत्साहन केंद्र का लोकार्पण और कोयंबटूर में एमपीआईडीसी (MPIDC) के कार्यालय का लोकार्पण शामिल हैं।
एमपी का चौथा रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव सागर में आज
प्रदेश के चौथे रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) का आयोजन सागर के जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड में शुक्रवार को किया जा रहा है। तैयारियों में जुटे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को जनप्रतिनिधि और अफसरों की टीम के साथ आयोजन स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए देश और विदेश के 4500 से अधिक उद्यमियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कॉन्क्लेव में उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों से 60 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे।
सेक्टोरल सत्र में इन सेक्टरों पर रहेगा फोकस
कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) में विभिन्न सेक्टोरल-सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक और संबंधित सेक्टर (मुख्य फोकस –बीना रिफाइनरी से संबंधित) कृषि, खाद्य प्र-संस्करण और डेयरी क्षेत्र, एमएसएमई एवं स्टार्टअप, कुटीर उद्योग (मुख्य फोकस-बीड़ी उद्योग), रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल और टेक्निकल टेक्सटाइल पर दो राउंड-टेबल सत्र, एक जिला-एक उत्पाद (ODOP) से संबंधित कार्यशाला और स्थानीय समस्याओं के आईटी आधारित समाधान के लिए हैकथोन का आयोजन भी शामिल हैं।
कॉन्क्लेव का मुख्य फोकस कुटीर उद्योग
कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) का मुख्य फोकस स्थानीय कुटीर उद्योग होगा। बीड़ी उद्योग पर आधारित पृथक सेशन में विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। ‘एक जिला-एक उत्पाद’ में सागर संभाग के सभी जिलों के स्थानीय उत्पादों की विश्व स्तरीय गुणवत्ता, विपणन और प्र-संस्करण सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत होगी।
निवेश की संभावनाओं पर दिखाई जाएगी वीडियो फिल्म
कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) में मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं संबंधी वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। इस दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश पर और प्रमुख सचिव खनन एवं खनिज साधन संजय शुक्ला द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन माइनिंग सेक्टर पर प्रेजेंटेशन देंगे।
इन विभागों के प्रमुख भी देंगे प्रेजेंटेशन
कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) में प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ल द्वारा इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन टूरिज्म सेक्टर और सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत मोहन कोठारी एमएसएमई एवं स्टार्टअप पर प्रेजेंटेशन देंगे। कॉन्क्लेव में प्रबंध निदेशक हस्तशिल्प, हथकरघा विकास निगम एवं मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड मोहित बुंदस द्वारा कुटीर एवं ग्रामोद्योग पर प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। प्रमुख उद्योगपति मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर एवं टेक्सटाइल और टेक्निकल सेक्टर में निवेश पर राउंड टेबल मीटिंग होगी।
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में सेंट्रल बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पर मनी लॉन्ड्रिंग केस, लोन देने लेता था रिश्वत, ED ने पकड़ा
‘एक जिला, एक उत्पाद’ पर प्रदर्शनी लगेगी
कॉन्क्लेव (MP Industry Conclave) में “एक जिला-एक उत्पाद” सहित विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कॉन्क्लेव में बुंदेलखंडी संस्कृति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। स्थानीय कलाकार बुंदेलखंडी नृत्य और गायन की आकर्षक प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम स्थल पर पारम्परिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। अतिथि भोजन में स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।