IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer: मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले वेंकटेश अय्यर आईपीएल (ipl auction 2025) में इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर (KKR) की ओर से ही खेलेंगे। सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन( Mega Auction) में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। वे तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं।
वेंकटेश अय्यर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी। वहीं, इंदौर के ही आवेश खान 9.75 करोड़ में बिके हैं। उन्हें लखनऊ ने खरीदा है। आवेश पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल से खेले थे।
टीम इंडिया की हार पर बीमार हो जाते थे वेंकटेश
टीम इंडिया (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर कभी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी कर रहे थे। क्रिकेट की ओर रुझान देख पेरेंट्स ने उन्हें इसी गेम में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। बताते हैं बचपन में वेंकटेश टीम इंडिया की हार पर बीमार तक पड़ जाते थे। वेंकटेश अय्यर के पिता रामशेखरन अय्यर और मां उषा अय्यर इंदौर के तिलक नगर इलाके में रहते हैं। उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। मां इंदौर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी विभाग में फ्लोर कोऑर्डिनेटर हैं।
वेंकटेश की सफलता का श्रेय मां ने किसे दिया
वेंकटेश (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) के आईपीएल ऑक्शन में वेंकटेश पर पैसों की बरसात पर उनकी मां उषा राजशेखरन ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय शशि चौबे को जाता है। वे झूला घर चलाती हैं। बचपन से ही वेंकटेश 5 साल तक उनके झूला घर में पले-बढ़े हैं। वह झूला घर में आंटी की बात माना करते थे। सबसे अधिक लगाव वेंकटेश को उन्हीं से ही है।
कोच ने कहा- आश्चर्यजनक और खुशी की बात
वेंकटेश (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) के कोच दिनेश शर्मा ने कहा कि हमें उम्मीद थी बोली 15 करोड़ रुपए तक जाएगी, इतनी अधिक राशि में खरीदा जाना हमारे लिए आश्चर्यजनक और खुशी की बात है।
सौरव गांगुली हैं वेंकटेश के आइडियल
वेंकटेश (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) की मां ने बताया कि जब साईराम 6th स्टैंडर्ड में पढ़ रहे थे, तब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच चल रहा था। इसी बीच सौरभ गांगुली कम रन पर आउट हो गए और इंडिया मैच भी हार गया। उस वक्त वेंकटेश काफी अपसेट हो गए और उन्हें फीवर आ गया। वेंकटेश, सौरभ गांगुली को आइडियल मानते हैं और उनकी तरह ही खेलते हैं। वेंकटेश लेफ्ट हैंड से बैटिंग और राइट हैंड से बॉलिंग करते हैं।
रजनीकांत के भी फैन हैं वेंकटेश
वेंकटेश (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) की मां ने बताया कि वेंकटेश शुरू से ही स्मार्ट रहे हैं। वे पढ़ाई में टॉपर होने के साथ ही स्पोर्ट्स में भी काफी अच्छे रहे हैं। वेंकटेशन को टीवी देखना बेहद पसंद है। वे मूवी और खासकर कुकिंग शो देखते हैं। रजनीकांत के भी फैन हैं। उनकी सभी फिल्म देखते हैं। कई बार तो चेन्नई में अपनी बड़ी बहन के यहां जाते हैं, तो वहां टॉकीज में जाकर रजनीकांत की फिल्म देखते हैं।
वेंकटेश को साईराम के नाम से पुकारते हैं
वेंकटेश (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) अपने माता-पिता और बहन का काफी ख्याल रखते हैं। वे अपनी मां के काफी करीब हैं। ज्यादातर बातें अपनी मां से ही शेयर करते हैं। उषा के मुताबिक वेंकटेश के घर का नाम साईराम है। परिवार और मुहल्ले के सभी लोग वेंकटेश को साईराम के नाम से ही पुकारते हैं।
वेंकटेश ने खनूजा क्लब से की शुरुआत
वेंकटेश (IPL Auction 2025 Venkatesh Iyer) ने सबसे पहले खनूजा क्लब से क्रिकेट की शुरुआत की। यहां इंद्रजीत सिंह सर ने उन्हें कोचिंग दी। इसके बाद सादिक सर ने, फिर MYCC में दिनेश शर्मा ने क्रिकेट के गुर सिखाए। दिनेश शर्मा ने ही उनकी छिपी प्रतिभा को पहचाना। MPCA के कोच चंद्रकांत पंडित ने ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा कि वे हर मैच के पहले वेंकटेश को मैसेज या फोन कर शुभकामना देते हैं।
लखनऊ से खेलेंगे आवेश खान
इंदौर के रहने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान को लखनऊ ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए 16 मैचों में 19 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट तीसरा दिन: कोहली की सेंचुरी, डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, कंगारुओं को 534 रन का टारगेट
आवेश के पिता चलाते हैं पान की दुकान
आवेश के पिता आशिक खान की इंदौर में पान की दुकान है। सिलेक्शन पर पिता आशिक खान ने कहा-आवेश अभी राजकोट में हैं। यह हमारे लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। मैंने यही कहा कि बेटा अब अपने को मेहनत करनी है। इस मौके को गंवाना नहीं है, भुनाना है।
ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2025: ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, टूटा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड