Advertisment

MP New Collector: इंदौर के नए कलेक्टर पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने किए दर्शन

MP New Collector: इंदौर के नए कलेक्टर पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने किए दर्शन

author-image
Manya Jain
MP New Collector: इंदौर के नए कलेक्टर पहुंचे खजराना गणेश मंदिर, मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने किए दर्शन

Indore New Collector: इंदौर के नए कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार रात अपना पदभार संभाला है.

Advertisment

लेकिन पदभार संभालने से पहले उन्होंने इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर और उज्जैन में  महाकाल के दर्शन किए.

साथ ही शाजापुर जिला मुख्यालय पर नए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।

34वें कलेक्टर हैं आशीष सिंह

बता दें आशीष सिंह इंदौर के 34वें के रूप में पदभार संभालेंगे.आशीष सिंह इससे पहले जिला पंचायत सीईओ और नगर निगम कमिश्नर का पद भार संभाल चुकें हैं.

Advertisment

लोकसभा चुनाव के लिए आज शनिवार को मतदाता सूची का प्रकाशन होने वाला है.जिसके लिए आशीष सिंह ने शुक्रवार देर रात अपना पदभार संभाला है.

संबंधित खबर:

Swachh Survekshan 2023: इंदौर का स्वच्छता में नम्बर 1 बनना तय, क्या भोपाल के सितारे भी रहेंगे बुलंद

कलेक्टर ने कही ये बात

पदभार संभालने के बाद आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में ट्रैफिक की समस्या और सार्वजानिक परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.

Advertisment

उन्होंने कहा कि हम मास्टर प्लान के तहत ड्रेनेज सिस्टम और स्वच्छता के लिए और बेहतर काम करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

आशीष सिंह के नेतृत्व में इंदौर आया नंबर वन

इंदौर के नए कलेक्टर का पदभार सँभालने वाले आशीष सिंह पूर्व में देवास व उज्जैन कलेक्टर और इंदौर व उज्जैन नगर निगम आयुक्त रह चुके हैं।

आशीष सिंह के कार्यकाल में ही इंदौर ने स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में नंबर वन का खिताब हासिल किया था।

Advertisment

संबंधित खबर:

MP Bhopal News: बिना अनुमति के चल रहा था बालगृह, निरीक्षण में मिली 41 बच्चियां गायब

बोरवेल में गिरे बच्चे को किया था रेस्क्यू

बता दें आशीष सिंह 2018 में जिले के उमरिया गांव में बोरवेल में 4 साल का बच्चा रोशन गिर गया था।

जिसके बाद देवास में जिला कलेक्टर रहने के दौरान आशीष सिंह ने  35 घंटे तक लगातार मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाकर सफल चर्चित रेस्क्यू किया था.

मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर पहुँची ऋजु बाफना

publive-image

पदभार ग्रहण के पूर्व उन्होंने अतिप्राचीन प्रसिद्ध ऐतिहासिक मॉ राजराजेश्वरी माता मंदिर पहुँची और पूजा अर्चना की इसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँच कर सुश्री बाफना ने पदभार ग्रहण किया।

ऋजु बाफना ने पदभार लेते ही कहा कि जिले को समझने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा। शासन की प्राथमिकता ही मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

इस दौरान डीएफओ मयंक चांदिवाल (IFS), जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर,एडीएम बी.एस.सोंलकी, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अखिल राठौर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले, महेन्द्र प्रताप सिंह किरार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

नरसिंहपुर की कलेक्टर थी ऋजु बाफना

publive-image

ऋजु बाफना इसके पूर्व नरसिंहपुर जिले की कलेक्टर थी। वह वर्ष 2014 की मध्य प्रदेश कैडर की (IAS) अधिकारी हैं।

वह प्रदेश के सिवनी जिले में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के तौर पर काम किया फिर भोपाल नगर निगम में अपर आयुक्त, सिंगरौली में एडीएम, उज्जैन नागदा में एसडीएम जबलपुर में जिला पंचायत सीईओ जैसे कई पदों पर रहीं है।

ये भी पढ़ें:

Bangladesh Elections: बांग्लादेश में 30 देशों के 180 एक्सपर्ट्स चुनाव को मॉनिटर करेंगे

Top Hindi News Today: मध्यप्रदेश में महंगी होगी शराब, 10% तक एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी, भोपाल के बालगृह से 26 बच्चियां गायब, बिना अनुमति चल रहा था बालगृह

Sachin Pilot: नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा, लोकसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक

Bangladesh Election Violence: बांग्लादेश में चुनाव से 2 दिन पहले हिंसा, ट्रेन में लगाई आग, 5 की मौत

Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार

indore News in Hindi Indore new collector indore new collector news reached Khajrana Ganesh temple said traffic problem is priority
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें