/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfgbmnhjk.jpg)
Indore: इंदौर के पास तिल्लौर में सांप के काटने से 4 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि शरीर में जहर फैल जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं, अपनी बेटी की मौत से गुस्साएं पिता ने सांप को बिल से बाहर निकालकर उसे मार डाला।
यह भी पढ़ें... Ujjain News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में चूक, हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराया झंडा
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। 4 साल की बच्ची अंजलि अपने माता पिता के साथ सो रही थी। सुबह में बच्ची अचानक रोने लगी। पिता के मुताबिक, उन्हें लगा कि वह नींद में डर गई है, लेकिन उसने बताया एक हाथ में दर्द हो रहा है। यहां उसे हाथ में काटने का निशान था।
[caption id="attachment_227313" align="alignnone" width="859"]
सांप के काटने से 4 साल की अंजलि की मौत[/caption]
बच्ची के परिजन को लगा कि शायद चूहे ने उसे काट लिया है। दो घंटे बाद बच्ची को तेज बुखार आ गया, जिसके बाद परिजन उसे लेकर खुड़ैल के एक अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को जहरीले जानवर ने काटा है। जिस वजह से उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने एंटी स्नेक वेनम देकर उपचार शुरू किया, लेकिन शरीर में जहर फैल जाने से उसकी मौत हो गई।
पिता ने लिया बदला
अपनी बेटी की मौत से निराश पिता ने घर पहुंचने के बाद सांप का बिल देखा। जब उन्होंने बिल की खुदाई की तो उन्हें ढाई फीट लंबा सांप मिला। फिर क्या था, उन्होंने सांप को लाठी से मारकर जान ले ली और बाद में खेत में उसे जला दिया।
ये भी पढ़ें...
NEET Exam: नीट यूजी परीक्षा 2023 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं का शानदार प्रदर्शन
Bhavani Devi: भारत की तलवारबाज खिलाड़ी ने रचा इतिहास, चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की
Go First Flights Cancel: अब 22 जून तक के लिए कैंसिल हुआ फ्लाइट्स का ऑपरेशन, जानें क्यों लिया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें