Advertisment

इंदौर के यशवंत क्लब पर उठे‌ सवाल: कांग्रेस नेता ने लिखा- शराबखोरी का अड्डा बना क्लब, खेल विभाग करें अधिग्रहण

Indore Yeshwant Club: इंदौर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब में एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। कुछ लोगों ने क्लब में नए सदस्य बनाने की प्रक्रिया को लेकर सहकारिता विभाग और कलेक्टर को शिकायत की थी।

author-image
Kushagra valuskar
इंदौर के यशवंत क्लब पर उठे‌ सवाल: कांग्रेस नेता ने लिखा- शराबखोरी का अड्डा बना क्लब, खेल विभाग करें अधिग्रहण

Indore Yeshwant Club: इंदौर के प्रतिष्ठित यशवंत क्लब में एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। कुछ लोगों ने क्लब में नए सदस्य बनाने की प्रक्रिया को लेकर सहकारिता विभाग और कलेक्टर को शिकायत की थी। इसके बाद अब कांग्रेस नेता ने यशवंत क्लब को खेल विभाग के अधीन करने की मांग उठाई है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि यशवंत क्लब अब शराबी, जुआरी, सटोरियों और भूमाफिया का अड्डा बन गया है। कभी कुलीनों का यह क्लब आज सरकारी कलाली का अहाता बन चुका है।

Advertisment

कांग्रेस नेता ने सीएम को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यशवंत क्लब के अधिग्रहण की मांग की है। उन्होंने क्लब की विस्तृत रिपोर्ट भी सरकार को सौंपी है। यादव ने मांग की है कि यशवंत क्लब का खेल विभाग के अंतर्गत अधिग्रहण करके इसका फर्म एवं सोसाइटी से रजिस्ट्रेशन समाप्त किया जाए।

यह भी पढ़ें- Indore School Bomb Threat: इंदौर में NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, स्टूडेंट्स को भेजा घर

क्रिकेट ग्राउंड को आईडीसीए को सौंपने की मांग

राकेश सिंह यादव के अनुसार, यशवंत क्लब में मौजूद क्रिकेट ग्राउंड को इंदौर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) को सौंपा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आईडीसीए के पास क्रिकेट खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कोई मैदान उपलब्ध नहीं है। इस वजह से इंदौर के क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।

Advertisment

क्लब की सुविधाओं का दुरुपयोग

यादव ने आरोप लगाया कि यशवंत क्लब में मौजूद टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल और बैडमिंटन जैसी खेल सुविधाओं का उपयोग शराबी और भूमाफिया अपने मनोरंजन के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्लब की 14 एकड़ भूमि का कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा है, जो गलत है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव से की गई मांगें

  • क्रिकेट और फुटबॉल ग्राउंड को आईडीसीए को सौंपा जाए।
  • क्लब की 14 एकड़ भूमि के कॉमर्शियल उपयोग पर रोक लगाई जाए।
  • अवैध रूप से बनाए गए हॉल में शादी समारोह, प्रदर्शनी और कॉमर्शियल पार्टियों पर प्रतिबंध लगे।
  • वॉकिंग ट्रैक को आम लोगों के लिए खोला जाए।
  • फर्म एंड सोसाइटी से रजिस्ट्रेशन समाप्त कर सरकार तीन साल के लिए 7 सदस्यों का संचालक मंडल बनाए।
  • सदस्य बनाने की पॉलिसी बनाकर पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जाए।
  • यशवंत क्लब खेल गतिविधियों के लिए पंजीकृत है, इसलिए शराब और सिगरेट को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए।

यशवंत क्लब की स्थापना 1934 में इंदौर के महाराजा सर तुकोजी राव तृतीय होलकर के निर्देश पर हुई थी। इस क्लब को उनके बेटे युवराज यशवंत राव होलकर के लिए बनाया गया था। कांग्रेस नेता का आरोप है कि 14 एकड़ में फैले इस क्लब की करोड़ों की जमीन का उपयोग अब चंद लोग शराबखाने के रूप में कर रहे हैं

Advertisment

यह भी पढ़ें-

इंदौर को रेल बजट में मिले 5200 करोड़, ग्वालियर, जबलपुर, खुजराहो स्टेशन हाई-क्लास में होंगे अपग्रेड

एमपी बोर्ड पांचवीं-आठवीं के छात्रों के लिए जरूरी खबर, बदल गया एग्जाम पैटर्न, देखें कैसे आएगा पेपर

MP news Indore News indore yeshwant club yeshwant club yeshwant club membership fraud rakesh singh yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें