Advertisment

Indore Women Cricket World Cup: 28 सितंबर को आएंगी टीमें, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मुकाबला 1 अक्टूबर को

Indore Women Cricket World Cup: इंदौर 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (Women Cricket World Cup 2025) में 5 मैचों की मेजबानी को तैयार है। टीमों का 28 सितंबर से आना शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होगा।

author-image
BP Shrivastava
Indore Women Cricket World Cup

Indore Women Cricket World Cup

हाइलाइट्स

  • विमेंस वर्ल्ड कप का दूसरा मैच इंदौर में
  • 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच
  • इंदौर में 5 मुकाबले, 28 से आएंगी टीमें
Advertisment

Indore Women Cricket World Cup: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (Women Cricket World Cup 2025) में 5 मैचों की मेजबानी को तैयार है। टीमों का 28 सितंबर से आना शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला 1 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच होगा। इंदौर में पांच मैचों होने हैं। इनमें से भारत और इंग्लैंड के बीच 19 अक्टूबर को मुकाबला होगा।

कमिश्नर ने डॉ. खाड़े की तैयारी बैठक

शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने MPCA के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। टीमों की व्यवस्था आईसीसी (ACC) द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार करने के निर्देश दिए। वाहन पार्किंग और स्टेडियम व बाहर की ओर सफाई उच्च स्तर के साथ करने को कहा है।

नगर निगम के कर्मचारियों को समय-समय पर फॉगिंग, डॉग स्क्वॉड और सड़कों के पैवर्स को सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय, उपायुक्त सपना लोवंशी, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, एमपीसीए के सचिव सुधीर असनानी, रोहित पंडित, और कोषाध्यक्ष संजीव दुआ मौजूद थे।

Advertisment

publive-image

वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी में

वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी में होगा, जबकि फाइनल 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। संभागायुक्त ने सफाई के साथ-साथ पेयजल, बिजली, और सुरक्षा व्यवस्था, टीमों के आगमन के समय रूट और प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त समय, और इमरजेंसी में अस्पताल और स्टेडियम में मेडिकल रूम और डॉक्टरों की नियुक्ति के निर्देश भी दिए हैं।

मैच के टिकट में छूट

एमपीसीए के रोहित पंडित ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी ने खेलों में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए टिकट में छूट दी है। आईसीसी के अनुसार, इंदौर में होने वाले मैच के टिकट 100, 200 और 500 रुपए में आईसीसी की वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। इस वर्ल्ड कप में पेपर टिकट्स के बजाय मोबाइल टिकट, यानी ई-टिकट को ज्यादा महत्व दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान: गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान, 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट

Advertisment

Asia Cup: भारत और श्रीलंका का मुकाबला टाई, भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, रविवार को पाकिस्तान से फाइनल

Asia Cup India vs Sri Lanka match tied india win super over hindi news

Asia Cup Indin Vs Sri Lanka: एशिया कप के सुपर-4 का मैच टाई हो गया। भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हरा दिया। श्रीलंका ने सुपर ओवर में भारत को 3 रन का टारगेट दिया था। भारत ने सुपर ओवर की पहली ही गेंद पर आसानी से जीत हासिल कर ली। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore Women Cricket World Cup Indore Womens Cricket World Cup 2025 Indore stadium matches India England match Indore Australia New Zealand match Indore Women's World Cup ICC matches Indore MPCA Indore matches
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें