Advertisment

Indore News: दो बच्चों की मां का लिव-इन पार्टनर से हुआ विवाद, बॉयफ्रेंड के घर जाकर खाया जहर, मौत, जांच में जुटी पुलिस

Indore Crime News: इंदौर के राउ इलाके में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ हुए विवाद के बाद जहर खा लिया।

author-image
Kushagra valuskar
Indore News: दो बच्चों की मां का लिव-इन पार्टनर से हुआ विवाद, बॉयफ्रेंड के घर जाकर खाया जहर, मौत, जांच में जुटी पुलिस

Indore Woman Suicide: इंदौर के राउ इलाके में रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ हुए विवाद के बाद जहर खा लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना खुड़ैल क्षेत्र में सामने आई है।

Advertisment

महिला, जिसका नाम कमला सोलंकी बताया जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से सतीश नाम के एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हुई, जिसके बाद सतीश घर छोड़कर चला गया और कमला के फोन कॉल्स रिसीव करना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर कमला रविवार को सतीश के घर पहुंची, जहां दोबारा विवाद हुआ और उसने जहर खा लिया।

अस्पताल में चल रहा था इलाज

जहर खाने के बाद कमला की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति ने दो साल पहले छोड़ा था

कमला का पति एक ट्रक चालक था, जिसने दो साल पहले उसे छोड़ दिया था और किसी अन्य महिला के साथ रहने लगा था। इसके बाद कमला की सतीश से दोस्ती हुई और वह उसके साथ राउ इलाके में रहने लगी। कमला के परिवार में एक बेटी और एक बेटा भी है। वह खुद एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी।

Advertisment

यह भी पढ़ें-भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ी लापरवाही: डेढ़ मिनट तक चलती ट्रेन के नीचे लेटा रहा युवक, प्लेटफॉर्म नंबर 2 की घटना

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा रहा है। कमला के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।

इंदौर निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे 'जाहिल और अनपढ़' कहकर तीन तलाक दे दिया और ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर में डीजे पर एक्शन: क्लब में तेज म्यूजिक बजा, पुलिस ने जब्त किया सिस्टम

क्या हुआ था?

महिला, जिसका नाम अलवीना बताया जा रहा है, ने खजराना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसकी शादी 13 दिसंबर 2018 को मुस्लिम रीति-रिवाज से आदिल खिलजी के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए।

शादी में दहेज के रूप में गृहस्थी का सामान दिया गया था, लेकिन ससुराल वालों ने दहेज को लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया। अलवीना ने बताया कि उसकी सास छोटे-छोटे कामों को लेकर उसे ताने मारती थी। जब उसने अपने पति को इस बारे में बताया, तो पति ने भी सास-ससुर का साथ दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें-इंदौर पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान, 11 फरवरी को होगा मेगा इवेंट

जाहिल-अनपढ़ कहकर दिया तलाक

अलवीना ने आरोप लगाया कि उसके पति शादी के बाद भी दूसरी लड़कियों से बात करते थे। जब उसने इस बारे में पति को टोका, तो उसने कहा कि तेरे माता-पिता ने मेरे माथे बांध दिया। तू जाहिल और अनपढ़ औरत है। इसके बाद पति ने उसे घर से निकाल दिया।

दहेज वापस नहीं मिला

अलवीना ने शिकायत में बताया कि ससुराल वालों ने दहेज में दिया गया सारा सामान भी वापस नहीं किया है। मंदसौर पुलिस ने इस मामले की जानकारी इंदौर की खजराना पुलिस को दी है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।

MP news Indore News INDORE WOMAN SUICIDE live in relationship dispute kamla Solanki death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें