Advertisment

इंदौर में दो महीने पहले बीजेपी नेता का मर्डर: अब पत्‍नी ने किया सुसाइड, फंदे पर लटका मिला शव, जानें क्‍या था मामला

Bjp Leader Wife Suicide: इंदौर के एमजी रोड इलाके में बुधवार सुबह भाजपा नेता मोनू कल्याणे की पत्नी दीपिका (28) ने अपने ससुराल में आत्महत्या

author-image
Aman jain
Bjp Leader Wife Suicide

Bjp Leader Wife Suicide

Bjp Leader Wife Suicide: इंदौर के एमजी रोड इलाके में बुधवार सुबह भाजपा नेता मोनू कल्याणे की पत्नी दीपिका (28) ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली। मोनू कल्याणे, जो पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के करीबी थे, की तीन महीने पहले जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisment

एमजी रोड पुलिस के अनुसार, दीपिका के परिजन उसे बुधवार सुबह करीब 9 बजे उषा फाटक स्थित ससुराल से मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। परिवार ने बताया कि उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम आज ही कराया जाएगा, जिससे मौत के कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, घर में सुसाइड नोट की तलाश की जा रही है। परिवार से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो महीने पहले हुई पति की हत्‍या

इंदौर में दो महीने पहले ही दीपिका कल्याणे के पति, भाजपा नेता मोनू कल्याणे की हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना के बाद बुधवार को दीपिका ने भी अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य अपने कामों में लगे हुए थे।

Advertisment

जब काफी देर तक दीपिका दिखाई नहीं दी, तो परिजन उसके कमरे में गए, जहां उसे मृत पाया। इसके बाद उसे तुरंत इंदौर के एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार के अनुसार, पति की हत्या के बाद से दीपिका डिप्रेशन में थी और लगातार अपने पति मोनू कल्याण की ही बात करती रहती थी।

यह भी पढ़ें- दोषी कौन: एक्टिवा से गड्‌ढे में गिरी पत्नि तो पति ने खुद पर दर्ज कराया केस, पर गड्ढों के लिए जिम्मेदार अफसरों का क्या?

Advertisment

पुलिस ने जब्‍त किया मोबाइल

पुलिस ने दीपिका कल्याणे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दीपिका के मायके वालों से भी बात करेगी और उसके परिचितों से भी जानकारी जुटाएगी।

एसीपी विनोद दीक्षित ने दीपिका की आत्महत्या की पुष्टि की है और कहा है, "मामले की गहन जांच की जा रही है।" गौरतलब है कि मोनू कल्याणे की हत्या के बाद इंदौर में भाजपा नेताओं के बीच काफी आक्रोश था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामला शांत हुआ था, लेकिन अब दीपिका की आत्महत्या से फिर से सनसनी फैल गई है।

डिप्रेशन में थीं दीपिका

मोनू कल्याणे की हत्या के बाद उनकी पत्नी दीपिका गहरे डिप्रेशन में चली गई थीं। वह अक्सर कहती थीं कि उन्हें भी मोनू के पास जाना है और बार-बार अपने पति को याद करके रोती रहती थीं।

Advertisment

कुछ समय पहले वह अपने मायके महू भी गई थीं, लेकिन वहां भी मोनू की यादों में खोई रहती थीं और रो पड़ती थीं। मोनू की मौत के बाद दीपिका पर एक बेटे और एक बेटी की देखभाल की जिम्मेदारी भी थी, लेकिन पति की मृत्यु के बाद वह मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी कमजोर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें- MP News: हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार ने ली शपथ, सीएम मोहन,राज्यपाल शपथ ग्रहण में रहे मौजूद

WIFE OF LATE BJP LEADER INDORE BJP LEADER MURDER INDORE MG ROAD POLICE INDORE LATEST CRIME INDORE WOMAN SUICIDE INDORE WOMAN DEPRESSION SUICIDE WIFE OF BJP LEADER
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें