Advertisment

INDORE NEWS: इंदौर में पत्नी ने पति को बेल्ट से पीटा, सास, ससुर, साले ने पकड़कर की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

author-image
Vikram Jain
INDORE NEWS: इंदौर में पत्नी ने पति को बेल्ट से पीटा, सास, ससुर, साले ने पकड़कर की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

हाइलाइट्स

  • इंदौर में पत्नी ने अपने पति को थाने के पीछे बेल्ट से पीटा।
  • पति और पत्नी के बीच चल रहा है तलाक को लेकर विवाद।
  • पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
Advertisment

Indore Wife Beats Husband: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद पति प्रताड़ना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब इंदौर से ही एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तलाक विवाद के चलते एक पत्नी ने अपने पति को थाने के पीछे बेल्ट से जमकर पीटा। पत्नी के मायके पक्ष के लोगों ने पति को पीटने में महिला की उसकी मदद की। अब पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इम मामले ने साफ कर दिया है कि पति प्रताड़ना की घटनाएं अब खुलकर सामने आ रही हैं।

तलाक को लेकर विवाद, पति को पीटा

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद इंदौर में ‘पति प्रताड़ना’ के एक के बाद एक कई मामले सामने आने लगे हैं। राजा मर्डर केस ने समाज में यह मुद्दा उजागर किया कि अब केवल महिलाएं ही नहीं, पुरुष भी घरेलू हिंसा का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां तलाक को लेकर विवाद में एक पत्नी ने अपने पति को बेल्ट से जमकर पीटा। मारपीट में व्यक्ति के सास, ससुर और साले ने मिलकर पत्नी की मदद की, पकड़कर पीटा गया। अब पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत

शिक्षक नगर निवासी सिद्धार्थ जैन पिता प्रदीप जैन (35 साल) ने एरोड्रम थाने में मामले में शिकायत ही है। सिद्धार्थ जैन ने पुलिस में शिकायत में बताया कि उसके और पत्नी रिया जैन के बीच तलाक को विवाद चल रहा है। इसी बीच 9 जून को श्रीकृष्ण भोजनालय के पास खाना खाने के लिए जाते समय सास, ससुर और साले ने उन्हें रोक लिया। ससुराल पक्ष के लोगों ने उससे तलाक को लेकर बात की।

Advertisment

तलाक के मुद्दे पर बहस और मारपीट

शिकायतकर्ता पति ने आगे बताया कि इन लोगों ने तलाक के मुद्दे पर बहस शुरू की और गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने पास की गली में खींच लिया और मारपीट की। बाद में उन्होंने पत्नी रिया को बुलाया और थाने के पीछे स्थित पेशाब घर के पास पकड़ लिया। यहां रिया ने बेल्ट से उन्हें पीटा। ससुर अमित ने धमकी दी कि अगर तलाक के बाद उनकी बेटी को पैसे नहीं दिए तो वह और उनके परिवार को खत्म कर देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...मेघालय पुलिस ने कहा- सोनम को अपने किए पर पछतावा नहीं, अब होगा आरोपियों का आमना-सामना

पत्नी सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज

सिद्धार्थ ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में रिया जैन, सास शिल्पा जैन, ससुर अमित सिसौदिया और साले वरुण जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

BHOPAL ROB: विवादों में भोपाल का ’90 डिग्री’ ऐशबाग ओवरब्रिज, खतरनाक टर्निंग ने बढ़ाई टेंशन, उद्घाटन से पहले ही मचा बवाल

publive-image

Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
Indore crime news Indore News Raja Raghuvanshi murder Case Sonam Raghuvanshi Case Wife beats husband Husband beaten with belt Husband harassment case Divorce dispute Aerodrome Police Station Indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें