/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indore-News-18.jpg)
हाइलाइट्स
इंदौर में गहराया जल संकट
फिर फूटी नर्मदा पाइप लाइन
टैंकरों से भेजा जा रहा है पानी
Indore News: इंदौर शहर के ग्राम छापरिया में नर्मदा लाइन में हुए लीकेज का सुधार करते ही बरखेड़ा में लाइन फूटने से शहर में पानी का संकट गहरा गया है। आपको बता दें कि पाइप लाइन फूटने से बीते 4 दिनों से करीब 250 से ज्यादा कॉलोनियों में जल संकट की स्थिति बनी है। लाइन के लीकेज सुधार में समय लगने की वजह से अभी 2 दिन और पानी की किल्लत उठानी पड़ेगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1779786386482090405
250 से ज्यादा कॉलोनी पानी की किल्ल्त
आपको बता दें कि पाइप लाइन के फूटने से बीते 4 दिनों से शहर (Indore News) की चाणक्यपुरी, कीसिल्वर ऑक्स, देवेंद्र नगर, नर्मदा नगर समेत शहर की 250 से ज्यादा कॉलोनियों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। अगले 2 दिन और पानी की समस्या रहेगी, क्योंकि लीकेज के सुधार में समय लगेगा।
कुओं का पानी नहीं है पीने योग्य
इसके साथ ही जिन कुओं का पानी निगम लोगों तक पहुंचा रहा है, वह पानी भी पीने योग्य नहीं है। कई लोगों ने तो इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई है।
वहीं लीकेज के चलते नर्मदा के पहवे और दूसरे चरण के पंप बंद हैं। इसके साथ ही 17 टंकियों से जिन लोगों के घर पानी की सप्लाई की जाती है, उन्हें भी पानी नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं कई लोग तो 700 रुपए प्रति टैकर के हिसाब से निजी खर्च पर पानी का टैंकर मंगा रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Indore-News-1-745x559.jpg)
टैंकरों से भेजा जा रहा है पानी
निगम ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकरों से पानी भिजवा रहा है। इसके लिए पहले 85 टैंकर चला रहे थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 250 से ज्यादा टैंकर चलाना पड़ रहे हैं।
जिन कुओं से निगम पानी भरता है, वे भी सूख रहे हैं। कई लोगों ने कुओं के गंदे पानी को लेकर शिकायत भी की है। ऐसे में अगर लीकेज नहीं सुधरा तो लोग पूरे सप्ताह भर परेशान हो सकते हैं।
बोरिंग में भी पानी की कमी
इसके साथ ही शहर (Indore News) में कई कॉलोनियों में बोरिंग में पानी कम हो गया है। जिसकी वजह से रहवासी टैंकरों पर निर्भर हो गए हैं।
किसी वार्ड में 10 तो कहीं 3 से 4 टैंकर चल रहे है। अन्नपूर्णा क्षेत्र के आसपास के वार्डों में तो 10-10 टैंकर चलाए जा रहे हैं।
आज इन इलाकों में रहेगी परेशानी
आज यानी सोमवार को भी 8 टंकियां खाली रहेंगी। जिसकी वजह से इन टंकियों से जुड़े क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: विजय बघेल और बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली, बीजेपी विधायकों को मिला भीड़ जुटाने का जिम्मा
ये टंकी रहेंगी खाली
अन्नपूर्णा
द्रविड़ नगर
सदर बाजार
सुभाष चौक
अगरबत्ती कॉम्प्लेक्स
लोकमान्य नगर
राज मोहल्ला
गांधी हॉल टंकी
तालाबों का गिरा जलस्तर
पानी की कमी की वजह से तालाबों का जलस्तर भी कम हो रहा है। नर्मदा के तीसरे चरण के पंप बंद होने के कारण स्कीम नंबर 94, पागनीसपागा, कॉटन अड्डा, यशवंत क्लब आदि टंकियों से होने वाला जलप्रदाय सीधे प्रभावित होगा।
ये भी पढ़ें: इंदौर में पानी की किल्लत: सुधरते ही फिर फूटी नर्मदा पाइप लाइन, ढाई सौ से ज्यादा कॉलोनी में जल संकट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें