Advertisment

Indore Voting Awareness: इंदौर में मतदान बढ़ाने के लिए शुरू की खास मुहिम, सुबह 9 बजे से पहले करो वोट, मिलेगा खास ऑफर

Indore Voting Awareness: इंदौर में इस बार 75 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य लेने के बाद वोटर्स के लिए एक खास ऑफर चालू किया गया है।

author-image
Bansal news
Indore Voting Awareness: इंदौर में मतदान बढ़ाने के लिए शुरू की खास मुहिम, सुबह 9 बजे से पहले करो वोट, मिलेगा खास ऑफर

हाइलाइट्स

  • इंदौर में वोट पर मिलेगा पोहा- जलेबी

  • इस बार 75 प्रतिशत वोटिंग का टारगेट

  • पिछली बार हुई थी 70.02 प्रतिशत वोटिंग

Advertisment

Indore Voting Awareness: 13 मई को इंदौर में लोकसभा चुनाव में वोटिंग होनी है। वहीं लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत (Indore Voting Awareness) बढ़ाने के लिए नए- नए प्रयास किए जा रहे हैं इसी में एक खास ऑफर भी वोटर्स के लिए आया है।

दरअसल इस बार 13 मई को वोट डालने वाले वोटर्स को छप्पन समेत सभी फूड मार्केट्स में खास छूट दी जाएगी। वोटर्स को लुभाने के लिए खाने का खास मेन्यू भी तैयार किया गया है।

जिसमें फ्री में आइसक्रीम, पोहा-जलेबी, कोल्ड्रिंक समेत कई खाने के सामान पर ऑफर दिए जाएंगे। बस शर्त यह होगी कि वोटर्स को वोट डालना आवश्यक होगा।

Advertisment

   अलग-अलग कैटेगरी करी तैयार

इस बार लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए खास मुहिम चलाई जाएगी। इसके अंतर्गत अलग-अलग कैटेगरी में में एक खास मेन्यू भी तैयार किया गया है। जबकि इसकी इन ऑफर को कितने बजे से कितने बजे तक चलाना है उस पर भी सोच विचार किया जा रहा है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि वोटर्स को इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए वोटर कार्ड के साथ-साथ अपनी उंगली पर स्याही का निशान भी दिखाना होगा। छप्पन मार्केट ने समेत सभी दुकानों ने यह छूट का फैसला जिला प्रशासन से सहमति मिलने के बाद लिया है।

बता दें कि जो वोटर्स पहली बार वोट डालने जाएंगे उनके लिए भी एक खास ऑफर लाया गया है। दरअसल अगर वोटर सुबह 9 बजे से पहले वोट डालते हैं तो उन्हें पोहा जलेबी के साथ आइसक्रीम भी खिलाई जाएगी।

Advertisment

   क्या है ऑफर में

छप्पन दुकान एसोसिएसन: सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वोट देने वालों को छप्पन दुकान की ओर से फ्री पोहा और जलेबी खिलाई जाएगी। जबकि पहली बार वोट डालने वाले मतदाता (Indore Voting Awareness) को साथ में फ्री आइसक्रीम भी खिलाई जाएगी। युवाओं के अलावा सीनियर सिटीजन्स भी अगर सुबह 9 बजे से पहले मतदान करते हैं तो उनको भी आइसक्रीम फ्री में मिलेगी।

चॉइस चाइनीज सेंटर: कृष्णापुरा छत्री रोड पर बजरंग मंदिर के पास मौजूद मन्चुरियन और नूडल्स भी वोट डालने वाले वोटर्स को फ्री में चाइनीज फूट देंगे।

अपना स्वीट्स: वोट डालने के बाद कुछ मीठा तो बनता है तो इंदौर का फेमस अपना स्वीट्स भी वोटिंग में अपनी सभी आउटलेट पर ग्रैंड माचल रिर्सोट में सभी आइटम पर 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है।

Advertisment

रोहन झाजरिया की तरफ से फ्री नाश्ता: इस बार चुनिंदा 50-60 मतदान केंद्रों पर फ्री में नाश्ता और कोल्डड्रिंक दी जाएगी।

होटल एसोसिएशन: होटल एसोसिएशन भी अब इस मुहिम में शामिल हो गया है और वोटर्स को स्पेशल डिस्काउंट देंगे। हालांकि इन्होंने अभी तक डिस्काउंट घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें- रीवा लोकसभा सीट: आसान नहीं है BJP की राह, नीलम दे रहीं जनार्दन को कड़ी टक्कर, जानें जातीय समीकरण

   मैराथन का होगा आयोजन

13 मई से वोटिंग से 7 दिन पहले 5 मई को सुबह 5:30 बजे मैराथन का आयोजन करवाया जाएगा। यह मैराथन 5 किलोमीटर तक रहेगी। जबकि इस मैराथन में भाग लेने वाले लोगों को गिफ्ट, मेडल प्रमाणपत्र और टी शर्ट दी जाएगी। वहीं 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले लोगों को इसके साथ तीन अतिरिक्त गिफ्ट दिए जाएंगे।

   कैसा रहा था पिछला हाल

2019 लोकसभा चुनाव में इंदौर में 70.02 प्रतिशत वोट डाले गए थे। जबकि इस बार ज्यादा गर्मी के कारण वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि इस बार वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने की पूरी कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस बार 75 प्रतिशत वोटिंग का टारगेट लिया गया है।

बता दें कि इस बार अभी तक जहां-जहां चुनाव हुए हैं वहां-वहां वोटिंग प्रतिशत में कमी देखी गई है। इससे न सिर्फ राजनितिक पार्टियां परेशान हैं बल्कि चुनाव आयोग भी चिंतित है।

ये भी पढ़ें- Shukra Ast: 28 अप्रैल के बाद भूलकर भी न करें ये काम, गंभीर हो सकते हैं परिणाम!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें