Advertisment

Indore Viral Video : शराबी लड़कियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

author-image
Bansal News
Indore Viral Video : शराबी लड़कियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

इंदौर। लगातार 6वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीते चुके मध्य प्रदेश के इंदौर से लड़कियों की गुंडागर्दी की वीडियो सामने आया है। यहां इंदौर के दो अलग-अलग थाना इलाकों में इस तरह के दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला MIG थाना इलाके का है, जहां नशे की हालत में बीच सड़क पर दो युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना तीन दिन पहले की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। इससे पहले भी युवतियों का विवाद हो चुका था। वहीं दूसरा वीडियो विजय नगर थाना इलाके से सामने आया है, जहां नशे में धुत युवक-युवती चाकू लेकर पब पहुंच गए। पब संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने चाकू के साथ युवक युवती को गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक-युवती के नशे में धुत थे।

Advertisment

बता दें कि इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर युवतियों की जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यहां नशे की हालत में चार युवतियों ने एक युवती की जमकर पिटाई कर दी। उसे बेल्ट और लाथ घूंसों से खूब पीटा। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तीन दिन पुराना है, जो अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि इन युवतियों का विवाद पहले भी हो चुका है। वहीं इस मारपीट की घटना के बाद से युवतियां फरार हो गईं।

वहीं इंदौर की ही दूसरी घटना में विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित पब में नशे में धुत युवक-युवती चाकू लेकर पहुंच गए। यहां पब संचालक की सूचना पर विजय नगर पुलिस ने चाकू के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक-युवती नशे में धुत थे। इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

वहीं मारपीट के मामले में पीड़िता प्रिया ने टीना, मेघा व अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में एमआईजी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। वहीं घटना के बाद से मारपीट करने वाली युवतियां फरार हो गई हैं।

Advertisment

जरूर पढ़ें-Uma Bharti : आरक्षण पर उमा भारती का बयान, किया ट्वीट

जरूर पढ़ें- Kamal Nath statement : पूर्व सीएम कमलनाथ का यह बयान हो रहा वायरल

जरूर पढ़ें- Viral Video : चिता पर जा लेटा अधेड़ व्यक्ति, पत्नी ने हटाईं लकड़ियां, वीडियो वायरल

जरूर पढ़ें- By Election in Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज, पार्टियां बना रहीं रणनीति

Advertisment

जरूर पढ़ें- Madhya Pradesh News : कौन होगा प्रदेश का अगला मुख्य सचिव ?

जरूर पढ़ें- Viral News : सांसद का बेतुका बयान, ‘चाहे दारू पियो, गुटखा खाओ, आयोडेक्स खाओ, ले​किन जीने के लिए देना ही पड़ेगा ये टैक्स’

जरूर पढ़ें- CG News : सड़क हादसों में पांच युवकों ने गंवाई जान

madhya pradesh news Indore News madhya pradesh latest news Madhya Pradesh Hindi indore crime drunk girls ruckus on road Indore Girl beaten by girls group Girls Fight video Girls Fight video Indore Madhya pradesh UPDATE
Advertisment
चैनल से जुड़ें