इंदौर से संतोष कृष्णानी की रिपोर्ट। Indore Vande Bharat Train: भोपाल से इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल से रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन भोपाल से चलकर महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची, जहां से सांसद अनिल फिरोजिया ने महाकाल का फोटो साथ लेकर इंदौर तक सफर तय किया।
इंदौर में वंदे भारत ट्रेन का जोरदार स्वागत
इसके साथ ही इंदौर सांसद शंकर लालवानी, रतलाम DRM समेत कई नेता इंदौर पहुंचे, जहां वंदे भारत ट्रेन का जोरदार स्वागत किया गया। वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के चेहरे खिल उठे। भारत माता की जय के नारे से इंदौर का रेलवे स्टेशन गूंज उठा।
वंदे भारत ट्रेन का यात्रियों से चर्चा
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी ओर प्रदेश की आर्थिक नगरी कहे जाने वाली उज्जैन व इंदौर को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर ट्रेन में कर रहे यात्रियों से चर्चा की। यात्रियों ने कहा कि कि हवाई यात्रा से भी अच्छा अनुभव वंदे भारत ट्रेन के सफर का रहा।
महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचने पर भोपाल (रानी कमलापति)–इंदौर #VandeBharatExpress का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। वंदे भारत ट्रेन की अगवानी के लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।#देश_के_कोने_कोने_में_वंदे_भारत#देशभरमेंवंदेभारत pic.twitter.com/DeuB0l5HE5
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 27, 2023
वंदे भारत ट्रेन सर्व सुविधाओं से भरपूर
वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने कहा कि यह ट्रेन सर्व सुविधाओं से भरपूर है। ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर की भी इस ट्रेन में सुविधा दी जाती है। यात्रियों ने इस ट्रेन को उज्जैन और इंदौर तक चलाए जाने के लिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
बता दें कि राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य आयोजन के तहत वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन भोपाल से चलकर महाकाल की नगरी में पहुंची।
बाबा महाकाल का फोटो लेकर सफर
सांसद अनिल फिरोजिया ने बाबा महाकाल का फोटो लेकर इंदौर तक सफर किया। उनके साथ इंदौर सांसद शकर लालवानी व रतलाम डीआरएम सहित इंदौर पहुंचे। इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया।
यह भी पढ़ें-
Delhi Tomato Price Hike: सातवें आसमान पर पहुंचे टमाटर के दाम, जानिए दिल्ली में कितना हुआ दाम
Stree 2 Shooting: शुरू हुई स्त्री 2 की शूटिंग, सेट से सामने आई श्रद्धा-राजकुमार राव की ये तस्वीर
Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने पकड़ी शताब्दी एक्स्प्रेस, सोशल मीडिया पर मीम हो रहे वायरल