Advertisment

Indore News:UPSC की तैयारी कर रही स्टूडेंट ने की खुदकुशी,सुसाइड नोट में लिखा-अच्छी बेटी, दोस्त और गर्लफ्रेंड नहीं बन सकी

Indore News: इंदौर में यूपीएससी की तैयारी कर रही 25 वर्षीय युवती प्रियांशी सुगंधी ने डिप्रेशन के चलते खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में अकेलेपन और असफलता का किया जिक्र। indore upsc aspirant student suicide note mp hindi New bps

author-image
BP Shrivastava
Indore News

Indore News

हाइलाइट्स

  • यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती ने किया सुसाइड
  • तीन पेज का मार्मिक सुसाइड नोट लिखा
  • इंदौर में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही थी
Advertisment

Indore News: इंदौर के लसूडिया में यूपीएससी ( UPSC) की तैयारी कर रही 25 साल की प्रियांशी सुगंधी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह स्कीम नंबर 78 के हर्षदीप क्लासिक अपार्टमेंट में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी। रात के समय मकान मालिक ने उसे कमरे में फंदे पर लटका देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को एमवाय अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।

5 पेज में सुसाइड नोट मिला

टीआई तारेश सोनी के अनुसार, कमरे से एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जो अंग्रेजी में लिखा गया है। इस नोट में प्रियांशी ने अपनी मौत का जिम्मा खुद पर लिया है। उसने बताया कि वह अकेलेपन और डिप्रेशन से परेशान थी। वह अपने जीवन में वह सब कुछ नहीं कर पा रही थी, जो वह बनना चाहती थी। इसी वजह से वह खुद को लगातार असफल और थका हुआ महसूस कर रही थी।

मंगेतर से भी मांगी माफी, हो चुकी थी सगाई 

प्रियांशी ने सुसाइड नोट में अपने पिता, दोस्तों और मंगेतर से माफी मांगी। उसने लिखा, "मैं एक अच्छी बेटी, दोस्त और गर्लफ्रेंड नहीं बन पाई। अगर हो सके तो मुझे माफ कर दो।" पुलिस के मुताबिक, उसकी कुछ समय पहले सगाई हुई थी और वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करने के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कृपया ट्रांसफर के लिए संपर्क न करें: उज्जैन BJP सांसद ने ऑफिस के बाहर लगाया बोर्ड, बोले- रोज तबादले के लिए आ रहे लोग

मां नहीं थी, पिता राजपुर में रहते हैं

प्रियांशी की मां का कुछ समय पहले निधन हो गया। उनके पिता गजेंद्र सुगंधी राजपुर (जिला बड़वानी) में रहते हैं। पुलिस अभी तक पिता और अन्य रिश्तेदारों के बयान नहीं ले पाई है। टीआई तारेश सोनी ने कहा कि शुरुआती जांच और सुसाइड नोट के अनुसार मामला डिप्रेशन से संबंधित लग रहा है। आगे की जांच परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

MP राज्य कर्मचारी संघ समारोह: सीएम मोहन यादव का अभिनंदन, स्वास्थ्य बीमा और कर्मचारी आयोग पर क्या बोले मुख्यमंत्री ?

Bhopal News

Bhopal News: मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रांसफर नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि- हमें सरकार की व्यवस्था में सुव्यवस्था स्थापित करना है। मैं हमेशा कर्मचारी हितैषी निर्णय लूंगा। ट्रांसफर नीति का भी समय आता है, गर्मी की छुट्टी में बच्चों की भी छुट्टी होती है। इसलिए तबादलों के लिए ये समय चुना गया है। हमारी सरकार सारे पदों को भरने का अभियान चला रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore News UPSC aspirant suicide Indore student news Priyanshi Sugandhi death Lasudia suicide case mental health UPSC depression in civil services aspirants UPSC preparation stre
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें