Indore UPI Payment Ban: इंदौर में रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने यूपीआई पेमेंट के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। अब बैंक अधिकारी इस मामले का समाधान निकालने में जुटे हैं।
व्यापारियों को बैंक अफसरों ने सोमवार (30 दिसंबर) को मिलने के लिए बुलाया है। चर्चा के दौरान व्यापारियों से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा। अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता तो मामले को सीनियर अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
रेडिमेड गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने कहा कि बैंक अधिकारियों और अन्य संस्थानों ने हमसे कॉन्टेक्ट किया है। साइबर क्राइम के कारण बिजनेस करना कठिन हो गया है। उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस समस्या का हल निकल जाएगा।
जैन ने कहा, ‘हमने प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को मेल किया है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को मामले से अवगत कराया है।’
पोस्टर लगाए- नकद ले पाएंगे
साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामले के चलते इंदौर में व्यापारियों ने यूपीआई पेमेंट लेना बंद कर दिया है। उन्होंने अपने दुकानों पर पोस्टर लगाए हैं। जिन पर लिखा है कि वे कैश और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट लेंगे।
इसकी वजह है कि शहर के राजवाड़ा क्षेत्र में रेडिमेड दुकान संचालित करने वाले पार्थ जैन के खाते में कस्टमर ने साइबर फ्रॉड का पैसा यूपीआई से ट्रांसफर कर दिया। जिससे उनका अकाउंट होल्ड हो गया था। चेक बाउंस हो गया, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई। रेडिमेड गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक की। सभी ने यूपीआई से पेमेंट लेना बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें-
इंदौर में UPI पेमेंट बैन: इस वजह से व्यापारियों ने लिया फैसला, अब केवल कैश चलेगा, नहीं लेंगे ऑनलाइन पेमेंट
इंदौर जिले में व्यापारियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के खिलाफ एक बड़ा और ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के साथ अपने व्यापार में कैश का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। व्यापारियों ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण व्यापारियों को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
इंदौर की अन्य खबरें और भी हैं…
इंदौर के लुटेरों का दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर: पैरों में मारी गोली, तुकोगंज में व्यापारी से की थी लूट
इंदौर के तुकोगंज में व्यापारी पिता-बेटे के साथ 11 नवंबर को लूट की घटना हुई थी। इस वारदात में लुटेरों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला बदमाश दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों बदमाश 80 से ज्यादा वारदातों में शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
नए साल में इंदौरवासियों को मिलेगा मेट्रो का तोहफा, शुरुआत में फ्री में होगा सफर, बाद में इतना लगेगा किराया
इंदौरियों के लिए अच्छी खबर है। जनवरी महीने के अंत तक मेट्रो से सफर कर पाएंगे। सुपर कॉरिडोर पर 5.9 किमी के कॉरिडोर पर मेट्रो दौड़ेगी। मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा पांच से छह मेट्रो कोच के साथ संचालन करने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें