Advertisment

कल से चलेगी इंदौर-उज्जैन ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल

कल से इन ट्रेनों का चलेगी इंदौर-उज्जैन ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल

author-image
News Bansal
कल से चलेगी इंदौर-उज्जैन ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल

इंदौर: रेलवे ने आज रविवार से तीन और ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। इन तीन ट्रेनों में महू-इंदौर-यशवंतपुर, इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस और इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं जो कि 28 फरवरी से शुरू होगी। इसके अलावा इंदौर-गांधीनगर (शांति एक्सप्रेस) और इंदौर-उज्जैन के बीच स्पेशल ट्रेन रेलवे 1 मार्च से चलाएगा। तो अगर आपको भी इन ट्रेनों से सफर करना है तो इसके प्लान के बारे में जानकारी ले लें....

Advertisment

इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (साप्ताहिक ट्रेन) शेड्यूल

ये ट्रेन इंदौर से हर रविवार शाम 7.20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 12.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली से 1 मार्च से सोमवार दोपहर 3 बजे रवाना होगी। जो कि अगले दिन सुबह 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

महू-इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस शेड्यूल

महू-इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस हर रविवार महू से रात 8 बजे चलेगी जो कि मंगलवार सुबह 11 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। इसके अलावा मंगलवार यशवंतपुर से दोपहर 3.40 बजे चलेगी और गुरुवार को सुबह 7.15 बजे पहुंचेगी।

गांधीधाम एक्सप्रेस शेड्यूल

गांधीधाम एक्सप्रेस हर रविवार रात 11.30 बजे रवाना होगी। जो कि अगले दिन दोपहर 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसके अलावा गांधीधाम से 1 मार्च से प्रति सोमवार शाम 6.15 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8.55 बजे इंदौर आएगी।

Advertisment

इंदौर-गांधीनगर (शांति एक्सप्रेस) शेड्यूल

इंदौर से ट्रेन 1 मार्च से रात 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9.45 बजे गांधीनगर पहुंचेगी। गांधीनगर से 2 मार्च से शाम 6.15 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5.55 बजे इंदौर आएगी।

Special train Trains #special train running status #special train will start Gandhidham indore-delhi rohilya express Indore-Ujjain trains special train will start from 1 march yashwantpur express train Yesvantpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें