Advertisment

Indore Truck Accident Update: MP हाईकोर्ट ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से पूछा - नो एंट्री के दौरान शहर में कैसे घुसा ट्रक ?

Indore Truck Accident Update: इंदौर में 15 सितंबर को ट्रक हादसे को लेकर हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है।

author-image
Rahul Garhwal
Indore Truck Accident High Court Police Commissioner hindi news

हाइलाइट्स

  • इंदौर ट्रक हादसे में 3 लोगों की मौत
  • हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब
  • MP हाईकोर्ट ने मामले पर लिया स्वत: संज्ञान
Advertisment

Indore Truck Accident Update: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने इंदौर के एक्सीडेंट मामले स्वतः संज्ञान के आधार पर जवाब मांग लिया है। हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्ननर संतोष कुमार सिंह से पूछा कि नो एंट्री के दौरान शहर में कैसे घुसा ट्रक ? पुलिस आयुक्त को 23 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।

ट्रक हादसे में हुई थी 3 लोगों की मौत

इंदौर में 15 सितंबर, सोमवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने करीब एक किलोमीटर तक कई लोगों और वाहनों को कुचला। शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। 12 घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

[caption id="attachment_896360" align="alignnone" width="912"]truck accident indore हादसे के बाद जला हुआ ट्रक[/caption]

Advertisment

23 सितंबर को वर्चुअली हाजिर होंगे पुलिस कमिश्नर

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वतः संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने सुमोटो लेते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर को तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में इंदौर पुलिस कमिश्नर वर्चुअली हाजिर हों और ये बताएं कि शहर में नो एंट्री रहते हुए ट्रक कैसे घुस गया। हाईकोर्ट ने मामले पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 23 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।

घायलों से मिले सीएम मोहन यादव, पुलिसकर्मी सस्पेंड

[caption id="attachment_896361" align="alignnone" width="875"]cm mohan indore truck accident सीएम मोहन यादव ने घायलों से की मुलाकात[/caption]

सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदौर पहुंचे थे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की थी। इसके बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक ली थी। पुलिस उपायुक्त यातायात अरविन्द तिवारी, ACP सुरेश सिंह, प्रभारी ASI प्रेम सिंह, (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कॉरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) और ड्यूटी पर तैनात सभी 4 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, दमोह जनपद पंचायत के सब इंजीनियर 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

घायलों के लिए 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि

सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक थी और उस पीड़ा से वे रातभर परेशान भी रहे। हादसे में मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता की जाएगी। वहीं घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और उनके इलाज का खर्च सरकार देगी।

Indore Truck Accident: DCP को हटाया, ACP समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, CM ने मृतकों के परिजन और घायलों के लिए किया ये ऐलान

Advertisment

Indore Truck Accident: इंदौर ट्रक हादसे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इंदौर पुलिस उपायुक्त (DCP) यातायात अरविंद तिवारी को हटा दिया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त समेत 8 पुलिस कर्मियों का सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों का 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Indore Truck Accident Indore Truck Accident hindi news Indore truck accident High Court Indore truck accident video viral answer from Police Commissioner in Indore truck accident Indore Truck Accident Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें