/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1iHccVSQ-Indore-Truck-Accident.webp)
Indore Truck Accident
हाइलाइट्स
इंदौर ट्रक सादसे को लेकर CM का एक्शन
DCP यातायात अरविंद तिवारी को हटाया
ACP समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Indore Truck Accident: इंदौर ट्रक हादसे को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने इंदौर पुलिस उपायुक्त (DCP) यातायात अरविंद तिवारी को हटा दिया है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त समेत 8 पुलिस कर्मियों का सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख और घायलों का 1-1 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने की यह कार्रवाई
- पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी को हटाया गया। इन्हें भोपाल अटैच किया जाएगा।
इन्हें किया निलंबित
- सुरेश सिंह ACP, प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरोड्रम प्रभारी
- ड्यूटी पर तैनात सभी चार कांस्टेबल निलंबित।
ये होंगे पुरस्कृत
- कॉन्सटेबल पंकज यादव
- ऑटो रिक्शा चालक अनिल लाल सिंह कोठारी।
दोनों ने हादसे के दौरान अच्छा काम किया है। इसलिए इन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
नोट: एसीएस (होम) शिव शेखर शुक्ला घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
मृतकों के परिजन को 4-4 लाख की सहायता
- मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
- घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी।
- घायलों के इलाज का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी।
हादसों को रोकने दिए निर्देश
सीएम मोहन यादव ने नगर निगम और जिला प्रशासन, ई- नाका, ड्रॉन कैमरे आदि को बेकाबू वाहनों को कंट्रोल करने में लगाएं जाएं। इसके निर्देश भी मुख्यमंत्री ने एसीएस को दिए हैं।
इंदौर में दोबारा ऐसी घटना ना हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हादसे ने सभी की नींद उड़ा दी है। हैवी ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए सभी ऑप्शन्स पर काम किया जाएगा।
प्रोफेसर, अधिकारी समेत तीन की मौत
सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड पर करीब एक किलोमीटर तक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से आईडीए की संपदा शाखा में पदस्थ वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी, वैशाली नगर निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि महेश खतवासे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घसीटने से बाइक में विस्फोट, जला ट्रक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक क्रमांक MP-09 ZP-4069 करीब 15 लोगों को कुचलता गया। एक बाइक ट्रक के नीचे फंस गई थी, घसीटने से बाइक में विस्फोट हुआ और ट्रक भी जल गया। घायल 12 लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
12 घायलों में 4 एक ही परिवार के लोग
12 घायलों में से 6 को गीतांजलि अस्पताल में, 2 को वर्मा यूनियन अस्पताल में, 2 को बांठिया अस्पताल में, 1 को अरबिंदो अस्पताल में और 1 को भंडारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 2 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
इनमें से चार- अशोक कुमार गोपलानी, काजल देवी गोपलानी, अंकिता डूडानी और संवेद डूडानी एक ही परिवार के सदस्य हैं।
पोलो ग्राउंड जाना था, एयरपोर्ट रोड आया
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ड्राइवर रास्ता भूलकर ट्रक सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट की घुस आया था। ट्रक जैन ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है। ट्रक को पोलो ग्राउंड पहुंचना था। यह ट्रक सांवेर रोड से गत्ते लेकर निकला था। कालानी नगर में पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर तेजी से ट्रक को लेकर आगे निकल आया।
यह खबर भी पढ़ें: MP Police Corruption: इंदौर में एसआई 1 लाख की घूस लेते पकड़ाया, हत्या के आरोपी की मदद के बदले मांगी थी रिश्वत
ड्राइवर पर गैर-इरादतन हत्या का केस
हादसे में शामिल ड्राइवर गुलशेर की मेडिकल जांच कराई गई। उसके शरीर से 887 एमजी अल्कोहल मिला है, जो तय मात्रा से ज्यादा है। ड्राइवर गुलशेर के खिलाफ पुलिस ने गैर रादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें