Advertisment

Indore Truck Accident: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के हर एंट्री पॉइंट के CCTV फुटेज मांगे, 10 अक्टूबर को अगली सुनवाई

Indore Truck Accident MP High Court: इंदौर के ट्रक एक्सीडेंट को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने शहर के हर एंट्री पॉइंट के CCTV फुटेज मांगे हैं। इंदौर पुलिस कमिश्नर वर्चुअली पेश हुए थे।

author-image
Rahul Garhwal
Indore Truck Accident MP High Court CCTV footage entry points hindi news

हाइलाइट्स

  • इंदौर में ट्रक एक्सीडेंट केस
  • MP हाईकोर्ट में सुनवाई
  • हाईकोर्ट ने मांगे CCTV फुटेज
Advertisment

Indore Truck Accident MP High Court: इंदौर में नो एंट्री में ट्रक के कोहराम मचाने के मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। शासन की ओर से स्टेटस रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि लापरवाही बरतने वाले 9 लोगों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ चार्जशीट जल्द पेश कर दी जाएगी।

'सीलबंद कवर में रखी जाए स्टेटस रिपोर्ट'

MP हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने कहा कि चूंकि अभी जांच जारी है, इसलिए इस स्टेटस रिपोर्ट को सीलबंद कवर में रखा जाए।

हाईकोर्ट ने मांगे हर एंट्री पॉइंट के CCTV फुटेज

MP हाईकोर्ट ने इंदौर शहर के हर एंट्री प्वाइंट के सीसीटीवी फुटेज पेश करने के निर्देश दिए। मामले में सुनवाई के दौरान इंदौर के पुलिस कमिश्नर वर्चुअली और ट्रैफिक DCP व्यक्तिगत रूप से हाजिर हुए। मामले में अगली सुनवाई 10 अक्टूबर को इंदौर बेंच में होगी।

Advertisment

15 सितंबर को हुआ था हादसा

[caption id="attachment_900851" align="alignnone" width="938"]indore truck accident 15 september हादसे के बाद ट्रक में लगी थी आग[/caption]

इंदौर में 15 सितंबर की शाम एरोड्रोम इलाके की सड़कों पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने करीब एक किलोमीटर तक कई लोगों और वाहनों को टक्कर मारी थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से पूछा कि ये गंभीर चूक कैसे हुई। कोर्ट ने ये बताने को भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्या योजना है। शासन की ओर से उप महाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली हाजिर हुए।

ये खबर भी पढ़ें:एमपी सिविल जज भर्ती में अनुभव की शर्त खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Advertisment

नियम पालन से टल जाती घटना

MP हाईकोर्ट ने हादसे को कानून-व्यवस्था और प्रशासन की बड़ी विफलता माना है। अदालत ने कहा कि अगर नियमों का कड़ाई से पालन हुआ होता, तो शायद यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था। कोर्ट ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब सड़क सुरक्षा के सख्त नियम मौजूद हैं, तो इस तरह के हादसे होना बेहद चिंताजनक है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MPPSC Mains 2025: हाईकोर्ट ने मेन्स 2025 एग्जाम शेड्यूल को नहीं दी मंजूरी, कहा- दूसरे पक्ष को सुनना जरूरी

Advertisment

MPPSC Mains 2025

MPPSC Mains Exam 2025 HC Hearing: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ के समक्ष मंगलवार, 23 सितंबर को एमपी-पीएससी (MPPSC) मुख्य परीक्षा-2025 के मामले की सुनवाई हुई। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की ओर से हाई कोर्ट में मुख्य परीक्षा का शेड्यूल पेश कर इसे मंजूर करने का आग्रह किया गया। हाई कोर्ट ने उसे फिलहाल मंजूरी नहीं दी। कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष को भी सुनना जरूरी है। इसी के साथ मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर तक के लिए स्थगित की दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Indore Truck Accident Indore truck accident Madhya Pradesh High Court Madhya Pradesh High Court Indore truck accident MP High Court asks for CCTV of Indore truck accident Indore Truck Accident MP High Court CCTV footage indore entry points
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें