Advertisment

Indore: ट्रांसजेंडर से दुष्कर्म, हड़पे 25 लाख, आरोपी ने जेंडर बदलने का डाला दबाव, दोस्तों से संबंध बनाने को किया मजबूर

Transgender Case Indore: इंदौर में ट्रांसजेंडर से दुष्कर्म और 25 लाख की ठगी का मामला दर्ज, आरोपी ने शादी का झांसा देकर जेंडर बदलने का दबाव बनाया।

author-image
Wasif Khan
Indore: ट्रांसजेंडर से दुष्कर्म, हड़पे 25 लाख, आरोपी ने जेंडर बदलने का डाला दबाव, दोस्तों से संबंध बनाने को किया मजबूर

हाइलाइट्स

  • ट्रांसजेंडर से दुष्कर्म, FIR दर्ज

  • शादी का झांसा देकर 25 लाख ठगे

  • जेंडर बदलने का दबाव बनाने का आरोप

Advertisment

Transgender Case Indore: इंदौर में एक ट्रांसजेंडर मॉडल ने अपने परिचित युवक पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, ठगी और जबरन दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। विजयनगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बुधवार (12 नवंबर) देर रात एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उस समय गंभीर हो गया जब पीड़ित ने बताया कि आरोपी शादी का भरोसा देकर उसका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण करता रहा।

पिछले साल हुई थी आरोपी से पहचान

शिकायत के अनुसार पीड़ित ट्रांसजेंडर मूल रूप से देवास का रहने वाला है और इंदौर में मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग से जुड़ा काम करता है। एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात युवराज राजपूत उर्फ बन्ना से हुई थी। बातचीत के दौरान पीड़ित ने अपनी पहचान ट्रांसजेंडर के रूप में बता दी थी। युवराज ने उसी समय उसका इंस्टाग्राम अकाउंट ले लिया और बातचीत बढ़ाने लगा।

पीड़ित का कहना है कि 9 मई 2024 को युवराज इंदौर आया और शॉपिंग पर जाने का बहाना बनाकर सीधे उसके घर पहुंच गया। आरोप है कि घर में प्रवेश करने के बाद युवराज ने जबरन उसे अपनी ओर खींचा और उसके साथ गलत हरकत की।

Advertisment

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: अगले 4 दिन तक प्रदेश में बढ़ेगी ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

शादी का झांसा, जेंडर बदलने के नाम पर ठगे पैसे

एफआईआर में दर्ज शिकायत के मुताबिक युवराज ने शादी की बात कहकर पीड़ित को भरोसे में लिया। उसने कहा कि शादी तभी संभव है जब पीड़ित जेंडर बदलकर लड़की बने। युवराज ने एक डॉक्टर से अपॉइंटमेंट तय कर इलाज की प्रक्रिया भी शुरू करवाई।

योजना और इलाज के नाम पर उसने कई बार पैसों की मांग की और धीरे-धीरे लगभग 25 लाख रुपए ले लिए। पुलिस को बताया गया कि आरोपी ने इन्हीं पैसों से एक कार भी खरीदी थी और खर्च का विवरण देने से लगातार बचता रहा।

Advertisment

दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव

पीड़ित ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसे नशा देकर अपने दोस्तों से संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। विरोध करने पर बेल्ट से पिटाई और हाथापाई भी गई। दबाव और हिंसा से परेशान होकर पीड़ित ने अंततः पुलिस की मदद ली।

विजयनगर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक कृत्य, मारपीट, धमकी और ठगी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस युवराज राजपूत की तलाश में जुटी है और पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

MP Property Registry Digital: अब घर बैठे डाउनलोड करें 25 साल पुरानी रजिस्ट्री, 50 लाख रजिस्ट्री को किया जा रहा डिजिटल

Advertisment

प्रदेश में प्रॉपर्टी से जुड़े पुराने रिकॉर्ड तक पहुंचना अब आसान होने जा रहा है। सरकार 2000 से 2015 तक की मैन्युअल रजिस्ट्री को डिजिटल स्वरूप में उपलब्ध करा रही है, जिससे लोग बिना कार्यालय जाए घर बैठे अपनी पुरानी रजिस्ट्री डाउनलोड कर सकेंगे। इसमें वह रिकॉर्ड भी शामिल है जो अब तक केवल तहसील या रजिस्ट्री कार्यालय में रखे पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp crime news sexual assault case Vijay nagar police indore crime MP Police Action Gender Change Fraud Indore FIR Transgender Case Indore Yuvraj Rajput Fraud Case Indore Transgender Rights India Crime Against Transgender Indore News Update Assault and Fraud Case Victim Complaint MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें