/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Traffic-Rules-1.webp)
Indore Traffic Rules
Madhya Pradesh Indore Rajwada Diwali Shopping Traffic Jam Plan Update: इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में त्योहार की खरीदारी को लेकर भीड़ बढ़ने लगी है। जिसके लिए एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
यह योजना आज यानी बुधवार, 15 अक्टूबर, 2025 से लागू होगा, जो 21 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। इसके तहत, दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक राजवाड़ा क्षेत्र में कार, सिटी बस, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा जैसे बड़े व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। खरीदारी करने आने वाले लोगों को अपने वाहन निर्दिष्ट पार्किंग स्थलों पर पार्क करने होंगे। इसके अतिरिक्त, सुचारु यातायात के लिए कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का मार्ग बदला गया
नगर निगम की ओर से आने वाले वाहन: एमजी रोड से होते हुए फ्रूट मार्केट और कृष्णापुरा छत्री स्थित नई पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
संजय सेतु की ओर से आने वाले वाहन: संजय सेतु, नंदलालपुरा होते हुए कृष्णापुरा छत्री की नई पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
मच्छी बाजार की ओर से आने वाले वाहन: यशवंत रोड, नरसिंग बाजार चौक, मालगंज, मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी से होते हुए सुभाष चौक पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
बड़ा गणपति की ओर से आने वाले वाहन: बड़ा गणपति, मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी से होते हुए सुभाष चौक पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
गंगवाल की ओर से आने वाले वाहन:बड़ा गणपति, मल्हारगंज थाना टी, गोवर्धन टेलर टी, सुभाष चौक पानी की टंकी से होते हुए सुभाष चौक पार्किंग में खड़े किए जाएंगे।
मुख्य ट्रैफिक डायवर्जन स्थल:
मल्हारगंज थाना टी, छिपा बाखल गली, गोवर्धन टेलर तिराहा, गोराकुंड चौराहा, सुभाष चौक पानी की टंकी, महेश जोशी तिराहा, सुभाष चौक, इमली बाजार चौराहा, मालगंज चौराहा, नरसिंह बाजार चौराहा, जी. सच्चिदानंद तिराहा, पीपली बाजार तिराहा, यशवंत रोड चौराहा, आडा बाजार चौक, मच्छी बाजार चौक, पंढरीनाथ मंदिर चौक, रेशम गली, नंदलाल पुरा चौक, संजय सेतु, फ्रूट मार्केट, हेमिल्टन रोड, मृगनयनी चौराहा, और नगर निगम चौराहा पर यातायात परिवर्तित रहेगा।
इंदौर:जाम से बचने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन, खरीदारी के लिए जाने से पहले जानें पार्किंग की पूरी व्यवस्था
राजवाड़ा नो-एंट्री जोन: दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक ऑटो-कार प्रतिबंधित, पुलिस ने जारी किए नए रूट
टू-फोर व्हीलर के लिए पार्किंग
नगर निगम की ओर से आने वाले वाहन:
मार्ग: एमजी रोड → फ्रूट मार्केट → कृष्णापुरा छत्री स्थित न्यू पार्किंग।
संजय सेतु की ओर से आने वाले वाहन:
मार्ग: संजय सेतु → नंदलालपुरा → कृष्णापुरा छत्री न्यू पार्किंग।
मच्छी बाजार की ओर से आने वाले वाहन:
मार्ग:यशवंत रोड → नरसिंग बाजार चौक → मालगंज → मल्हारगंज थाना टी → गोवर्धन टेलर टी → सुभाष चौक पानी की टंकी → सुभाष चौक पार्किंग।
बड़ा गणपति की ओर से आने वाले वाहन:
मार्ग:बड़ा गणपति → मल्हारगंज थाना टी → गोवर्धन टेलर टी → सुभाष चौक पानी की टंकी → सुभाष चौक पार्किंग।
गंगवाल की ओर से आने वाले वाहन:
मार्ग:बड़ा गणपति → मल्हारगंज थाना टी → गोवर्धन टेलर टी → सुभाष चौक पानी की टंकी → सुभाष चौक पार्किंग।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Lokayukta Raid: रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के 5 ठिकानों पर छापा, इंदौर-ग्वालियर में खंगाल रहे दस्तावेज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lokayukta-Raid-I.webp)
Madhya Pradesh Excise Officer Raid Update: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सेवानिवृत्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर स्थित 5 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें