Advertisment

Indore Tomato Price Hike: अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम, भाव गिरने के लिए कितना करना होगा इंतजार; यहां पढ़ें

Indore Tomato Price Hike: अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम, भाव गिरने के लिए कितना करना होगा इंतजार; यहां पढ़ें

author-image
Preetam Manjhi
Indore Tomato Price Hike: अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम, भाव गिरने के लिए कितना करना होगा इंतजार; यहां पढ़ें

हाइलाइट्स

  • अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम
  • आने वाले 15 दिनों में और बढ़ सकते हैं भाव
  • भाव गिरने के लिए कितना करना होगा इंतजार
Advertisment

Indore Tomato Price Hike: सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाला टमाटर आज आम लोगों के लिए खट्टा साबित होता दिख रहा है। सलाद से तो टमाटर बिल्कुल गायब ही हो गया। ये इसलिए क्योंकि मार्केट में टमाटर ने एक बार फिर अपनी वैल्यू बढ़ा ली है। अब टमाटर 100 से 115 रुपए किलो तक पहुंच गया है।

अचानक क्यों बढ़े टमाटर के दाम

दरअसल, टमाटर की आवक कम होने और मोहर्रम की छुट्टी के चलते टमाटर (Indore Tomato Price Hike) खूब बिका। जमकर बिकने के बाद इसकी डिमांड बढ़ गई और मार्केट में आवक कम हो गई। इसके चलते रेट में बढ़ोत्तरी हो गई।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ज्यादा बारिश होने की वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है। इसके चलते टमाटर की सप्लाई प्रभावित हो हुई है।

Advertisment

फिलहाल इंदौर में महाराष्ट्र के संगमनेर और नारायण गांव के अलावा बेंगलुरु से टमाटर आ रहा है।

वहीं मालवा निमाड़ या लोकल के टमाटर सितंबर-अक्टूबर के बाद आने की संभावना है। इसके बाद टमाटर इंदौर से भी एक्सपोर्ट होने लगेगा।

आने वाले 15 दिनों में और बढ़ सकते हैं भाव

टमाटर व्यापारी सन्नी विहरे के मुताबिक, इंदौर में अप्रैल से मई महीने तक राजस्थान के कोटा से टमाटर की पूर्ति की जाती है। इसके बाद मई आखिरी से जून-जुलाई तक हिमाचल और पंजाब से टमाटर आता है।

Advertisment

इंदौर को जुलाई से अक्टूबर महीने तक टमाटर (Indore Tomato Price Hike) के लिए महाराष्ट्र और बेंगलुरु पर निर्भर रहना पड़ता है। वहीं नवंबर महीने से मालवा निमाड़ के साथ-साथ प्रदेश के कई इलाकों से टमाटर आना शुरू हो जाता है।

आपको बता दें कि इस समय देश भर की मंडियों को महाराष्ट्र के टमाटर पर निर्भर होना पड़ रहा है, जिसके चलते टमाटर महंगा हुआ है और आने वाले 15 दिनों में टमाटर के भाव दोगुने होने की संभावना है।

भाव गिरने के लिए इतना करना होगा इंतजार

साईं कृपा टमाटर कम्पनी के योगेश विहरे के मुताबिक, सितंबर-अक्टूबर तक खंडवा, खरगोन, झाबुआ, राजगढ़, आलीराजपुर से टमाटर की आवक शुरू हो जाएगी।

Advertisment

इसके बाद महाराष्ट्र पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। साथ ही टमाटर(Indore Tomato Price Hike) के भाव 19 से 20 रुपए किलो हो जाएंगे। इंदौर से गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत अन्य जगहों पर भी टमाटर का निर्यात शुरू हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: MP OBC Reservation: ओबीसी को ST-SC के समान मिले आरक्षण, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें