Advertisment

Indore To Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज के लिए 11 जनवरी से मिलेंगी सीधी फ्लाइट, जानिए टाइमिंग और किराया

Indore To Prayagraj Flight Ticket Price; एलायंस कंपनी ने तीन श्रेणी में फ्लाइट की बुकिंग शुरू की है। पहली सुपर सेवर कैटेगरी का किराया 4,724 रुपये है।

author-image
Kushagra valuskar
Indore To Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज के लिए 11 जनवरी से मिलेंगी सीधी फ्लाइट, जानिए टाइमिंग और किराया

Indore To Prayagraj Flight: इंदौर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट 11 जनवरी से शुरू होने वाली है। इस फ्लाइट का संचालन एलायंस एयर कंपनी द्वारा किया जाएगा। फ्लाइट नंबर 91342 हर शनिवार को इंदौर से शाम 8.05 बजे उड़ान भरेगी। रात को 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

Advertisment

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पिछले दिनों संत सम्मेलन में संतों ने इंदौर-प्रयागराज फ्लाइट की मांग की थी, जिस पर नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की। उसके बाद यह फ्लाइट शुरू हो रही है। प्रयागराज से हर सोमवार को फ्लाइट 91340 शाम 7.40 बजे रवाना होगी और रात 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

एलायंस कंपनी ने तीन श्रेणी में फ्लाइट की बुकिंग शुरू की है। पहली सुपर सेवर कैटेगरी का किराया 4,724 रुपये है। दूसरी वैल्यू कैटेगरी का किराया 12,074 रुपये है। तीसरी फ्लैक्सिबल कैटेगरी के लिए 20,999 रुपये खर्च करने होंगे। फ्लाइट में बैठने की क्षमता 48 से 78 सीटों की होगी।

दिल्ली-इंदौर प्रयागराज फ्लाइट

दिल्ली से शाम 5.30 बजे रवाना होगी। शाम 7.40 बजे इंदौर आएगी।

इंदौर से प्रयागराज फ्लाइट

रात 8.05 बजे रवाना होगी। रात 10.05 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

प्रयागराज-इंदौर-दिल्ली फ्लाइट

प्रयागराज से इंदौर शाम 7.40 बजे रवाना होगी। रात 9.40 बजे इंदौर आएगी।

इंदौर से दिल्ली रात 10.05 बजे रवाना होगी। रात्रि 12.10 दिल्ली पहुंचेगी।

Advertisment

कुंभ मेले के लिए स्पेशल फ्लाइट

महाकुंभ मेले में लाखों लोग शामिल होंगे। एयरलाइंस कंपनियां इसी को ध्यान में रखते हुए नए रूट जोड़ रही है। इंदौर से प्रयागराज रूट की काफी डिमांड है। पहले भी इस रूट पर फ्लाइट का संचालन होता था। अब दोबारा फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

फ्लाइट का फायदा इंदौर से प्रयागराज के साथ वाराणसी जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। इंदौर से उत्तर प्रदेश के लिए फिलहाल एक फ्लाइट है, जो इंदौर से लखनऊ रूट पर है।

प्रयाग के लिए स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच ट्रेन 09371/09372 चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चार फेरे लगाएगी। ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है।

Advertisment

ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल क्लास कोच होंगे। कुंभ स्पेशल 22, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को दोपहर 13.45 डॉ. अंबेडकर नगर से रवाना होगी।

अगले दिन शाम 19.15 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी में 23, 26 जनवरी और 9,23 फरवरी को रात 23.45 बजे बलिया से चलकर अगले दिन सुबह 5.30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें-

रेलवे ने दी खुशखबरी, भोपाल मंडल से गुजरेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल व हॉल्ट
Advertisment
इंदौर से गुजरने वाली इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
भोपाल, इटारसी और जबलपुर से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी की लिस्ट, बुकिंग हुई शुरू
indore to prayagraj indore to prayagraj flight indore to prayagraj flight ticket price इंदौर से प्रयागराज फ्लाइट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें