Advertisment

इंदौर से दिल्ली के लिए नई स्पेशल ट्रेन: जानें गाड़ी का शेड्यूल और हॉल्ट, सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा

Indore- Delhi New Special Train: इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक और नई ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है। यह ट्रेन महू से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 4:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी।

author-image
BP Shrivastava
Indore- Delhi New Special Train

Indore- Delhi New Special Train: इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक और नई ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है। यह ट्रेन महू से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 4:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, दिल्ली से यह रात 11:25 बजे चलेगी और दोपहर 1:00 बजे के करीब इंदौर पहुंचेगी।

Advertisment

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा,इस नई ट्रेन से कोटा और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल के तहत इंदौर और नई दिल्ली के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

[caption id="attachment_785152" align="alignnone" width="964"]publive-image यह ट्रेन महू से दिल्ली के लिए रवाना होगी।[/caption]

इंदौर से जयपुर के लिए चलेगी नई ट्रेन

रेलवे ने इंदौर से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को नई सौगात देते हुए इंदौर-जयपुर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की घोषणा भी की है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन-सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी। हालांकि, इसकी शुरुआत की तारीख अभी तय नहीं की गई है।

Advertisment

बता दें, इस ट्रेन की मांग पिछले साल रेलवे अधिकारियों की बैठक में उठाई गई थी, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। रेलवे द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार, इंदौर-जयपुर ट्रेन शाम 7:20 बजे रवाना होगी और रतलाम, चित्तौड़गढ़, चंदेरिया और अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। जयपुर में 10 मिनट हॉल्ट के बाद यह ट्रेन सुबह 7:30 बजे खातीपुरा स्टेशन पहुंचेगी।

[caption id="attachment_785162" align="alignnone" width="988"]publive-image नई रेल सेवा शुरू होने पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए।[/caption]

वापसी में, यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 7:00 बजे खातीपुरा से चलेगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे इंदौर पहुंचेगी।

Advertisment

[caption id="attachment_785153" align="alignnone" width="1030"]publive-image यह ट्रेन इंदौर से दिल्ली के लिए चलेगी।[/caption]

दिल्ली-इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का शेड्यूल

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली से 28 और 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन नागदा स्टेशन पर रात 2:10 बजे और रतलाम स्टेशन पर 3:40 बजे पहुंचेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 6:10 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी।

इंदौर- दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस का शेड्यूल

इसी तरह गाड़ी संख्या 04091 इंदौर-नई दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 और 31 मार्च, 2025 को इंदौर से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रतलाम 2:10 बजे और नागदा 3:15 बजे पहुंचेगी। अगले दिन यह ट्रेन रात 2:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  भोपाल में मेकअप आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत: सनी लियोनी की फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से आया था, पुलिस बता रही यह वजह

इन स्टेशनों पर रहेगा हॉल्ट

ट्रेन का दोनों दिशाओं में मथुरा, कोटा, नागदा और रतलाम स्टेशनों पर हॉल्ट रहेगा। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन ( गाड़ी संख्या 04092/04091) के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

निगम कमिश्नर के नहीं आने से सांसद ने मीटिंग छोड़ी: बोले-भोपाल की 25 लाख आबादी का अपमान, विधायक-मेयर का कॉल भी नहीं उठाया

Bhopal Disha Meeting

Bhopal Disha Meeting: भोपाल में जनप्रतिनिधियों की लगातार अनदेखी से सांसद, विधायक और मेयर नाराज हैं। यह अनदेखी शुक्रवार, 28 मार्च को उस समय फिर दोहराई गई जब जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली मीटिंग हुई। इस बैठक में बिजली- सिंचाई की समीक्षा के बाद जैसे ही नगर निगम की समीक्षा को नंबर आया तो निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव के बारे में पूछा गया। कोई जवाब नहीं मिलने से जनप्रतिधियों को आत्मग्लानी महसूस हुई। इसी बीच सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय और विधायक भगवान दास सबनानी ने कमिशनर यादव को फोन लगाया, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं किया। इससे नाराज सांसद आलोक शर्मा ने बैठक स्थगित कर दी। इसके बाद सांसद ने कहा कि निगम कमिश्नर का मीटिंग में नहीं आना भोपाल की 25 लाख आबादी का अपमान है। वे विधायक और महापौर का कॉल भी नहीं उठा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Indore- Delhi New Special Train Indore- Delhi New Special Train Schedule Indore- Delhi New Special Train Nomber Indore- Delhi New Train Nomber
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें