Indore Thar Student Video Viral: मध्य प्रदेश में युवाओं में रील बनाने का जूनून इस हद तक बढ़ गया है कि वे अपनी जान की परवाह नहीं कर रहे हैं। एक ताजा घटना में कुछ युवा फेमस होने के लिए अपनी जिंदगी को जोखिम में डालने के लिए कार की बोनट पर चढ़कर वीडियो शूट करवा रहे थे। अचानक कार के ब्रेक लगने से सभी युवाओं का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। यह वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
इंदौर: रील की सनक में जान से खिलवाड़, कार के बोनट पर बैठकर बना रहे थे रील,ब्रेक लगाते ही तीन युवक गिरे, वीडियो वायरल#Indore #madhyapradeshnews #Accident #reel pic.twitter.com/0Cs5kHMM4l
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 20, 2025
ब्रेक लगते ही नीचे गिरे तीनों स्टूडेंट
वायरल वीडियो में देखा गया कि एक गाड़ियों का काफिला सड़क पर गुजर रहा था और एक थार गाड़ी के ऊपर कुछ युवा चढ़कर मस्ती कर रहे थे। अचानक गाड़ी के ब्रेक लगने से वे सभी गिर पड़े। यह वीडियो इंदौर का बताया जा रहा है।
फेयरवेल पार्टी में महौल बनाने के लिए बोनट पर चढ़े थे छात्र
पूरा मामला इंदौर का है, जहां 12वीं क्लास की फेयरवेल पार्टी के दौरान कुछ छात्र थार की छत पर बैठकर हुड़दंग कर रहे थे। वे फेयरवेल पार्टी करके लौट रहे थे, तभी एक गड्ढे के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों नीचे गिर पड़े। उनके पीछे कई और गाड़ियां चल रही थीं। यह घटना जान से खेलने जैसा था, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी छात्र जीप के नीचे नहीं आ पाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: MP में अनुकंपा नियुक्ति: पहली बार जिले से बाहर मिली पोस्टिंग, विदिशा के 10 लोगों को भोपाल में बनाया पंचायत सचिव