हाइलाइट्स
-
इंदौर में स्वीमिंग पूल में डूबा मासूम
-
इकलौता बेटा था डेढ़ साल का रेहान
-
माता-पिता 15 दिन पहले ही आए थे इंदौर
Child Drowned in Indore Swimming Pool: इंदौर शहर के तेजाजी नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक डेढ़ साल के बच्चे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। आपको बता दें कि मासूम निर्माणाधीन टाउनशिप के स्विमिंग पुल के पास में खेल रहा था। पास ही में उसके माता-पिता भी काम कर रहे थे। इसी दौरान साथ में खेल रहे बच्चों ने आकर बताया कि उनका बच्चा पानी में गिर गया है, तो तत्काल उसके पिता ने उसे तुंरत बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे।
ओपन था स्वीमिंग पूल
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, घटना मैरोद माचला की है, जहां गोल्डन टाउनशिप का काम चल रहा था। इसी दौरान रविवार शाम 5 बजे टाउनशिप में स्विमिंग पूल के पास 2 बच्चों के साथ खेल रहा ड़ेढ़ साल का रेहान सेंगर स्वीमिंग पूल के अंदर गिर गया।
इसकी जानकारी दूसरे बच्चों ने पिता अर्जुन को दी। तत्काल पिता अपने बेटे के पास पहुंचे और अस्पतला लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल से जाने की सलाह दी। अस्पताल ले जाते वक्त रेहान ने दम तोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें: गर्मियों में मेहमानों को सर्व करें घर पर बने हुए गुलाब का टेस्टी शरबत, जान लें आसान तरीका
इकलौता बेटा था रेहान, 15 दिन पहले ही आए थे इंदौर
आपको बता दें कि मृतक रेहान के माता-पिता 15 दिन पहले ही इंदौर काम के सिलसिले में आए हैं। रेहान का परिवार मूल रूप से बांक टांडा में रहता है। अर्जुन की शादी ढाई साल पहले ही हुई है। रेहान उनका इकलौता बेटा था।
परिवार के मुताबिक, जब हादसा हुआ तब उसके कुछ समय पहले तक रेहान की मां उसके पास ही मौजूद थी। बाथरूम जाने का बोलकर थोड़े समय के लिए गई थी। पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर पलटी, निगम के डिप्टी कमिश्नर श्रीवास्तव बेटे और उसके दोस्त की मौत