Advertisment

Indore Suicide : पानी की टंकी में मिला महिला और 2 साल की बच्ची का शव

author-image
Bansal News
Indore Suicide : पानी की टंकी में मिला महिला और 2 साल की बच्ची का शव

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 वर्षीय महिला ने अपनी दो साल की बेटी के साथ पानी की टंकी में कथित तौर पर कूदकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के के बताए मुताबिक मृतक महिला दो बेटियों की मां थी और उसके मायके वालों का आरोप है कि बेटा न होने के कारण उसका पति उसे आए दिन ताने मारता था, जिससे वह परेशान थी। विजय नगर पुलिस थाने के एक उप निरीक्षक ने बताया कि रानी राजपूत (25) और उनकी दो साल की बेटी रिया के शव रविवार को पानी की एक टंकी में मिले और पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
उप निरीक्षक ने बताया कि मां-बेटी के शवों का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया और महिला के मायके के लोगों के आरोपों की जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा।

Advertisment

madhya pradesh indore Indore suicide women committed suicide with a 2-year-old girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें