Advertisment

Indore Suicide Case : हिरन्या की सिगरेट पीते खींची थी फोटो, युवक दे रहा था वायरल करने की धमकी

author-image
Bansal News
Indore Suicide Case : हिरन्या की सिगरेट पीते खींची थी फोटो, युवक दे रहा था वायरल करने की धमकी

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में युवती द्वारा की गई आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस केस में युवती की ही एक सहेली और एक कैफे संचालक पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि अत्महत्या करने वाली युवती की सिगरेट पीती हुई फोटो खींचने के बाद उसे वायरल करने की धमकी दी जी रही थी, जिससे परेशान होकर युवती ने  पांच माह पहले 15 मई को अपने ही घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

Advertisment

पुलिस ने बयान भी दर्ज किए 

बता दें कि यह मामला पांच माह पहले का है। एक डॉक्टर की नाबालिग बेटी ने सिगरेट पीने की फोटो वायरल होने के डर से सुसाइड कर लिया था। इस केस में राजेन्द्र नगर पुलिस ने सुसाइड करने वाली हिरन्या की एक सहेली के साथ ही उसके एक दोस्त पर भी आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया है। केस शुक्रवार को दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने हिरन्या के पिता व अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

वायरल करने की धमकी दी जा रही थी

आरोप है कि मालवा कन्या स्कूल में पढ़ने वाली नाबिलग छात्रा हिरन्या का कोंचिग में सिगरेट पीते फोटो खींच लिया गया था, जिसे उसकी सहेली और सहेली के दोस्त द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। इससे संबंधित चैटिंग और वीडियो भी पुलिस को जांच में मिले हैं। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

इनपर दर्ज किया केस

बता दें कि सिलिकॉन सिटी निवासी हिरन्या उम्र 18 साल पुत्री डॉ. केशव लोनखेडे ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने शीतल नाम की उसकी सहेली और हर्ष उर्फ हर्षवर्धन पुत्र गोपालसिंह गोयल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है।

Advertisment

जरूर पढ़ें- Mohan Bhagwat in CG : RSS प्रमुख मोहन भागवत 14 को आएंगे छत्तीसगढ़, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जरूर पढ़ें- Bribery News : पटवारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया

जरूर पढ़ें- Tulsi Ram Silawat in Shivpuri : मंत्री सिलावट पहुंचे शिवपुरी, अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisment

जरूर पढ़ें- MP Foundation Day : प्रदेश के स्थापना दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है तोहफा

hindi news madhya pradesh Suicide indore madhya pradesh news Indore News had committed suicide hanging noose Hiranya had committed suicide after getting nervous Indore Suicide Case Photo of Hiranya smoking a cigarette threatened to go viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें