Advertisment

इंदौर में अतुल सुभाष जैसा केस: युवाओं से मेरी अपील कभी शादी न करें...14 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

Indore Suicide Case: इंदौर में अतुल सुभाष जैसा केस: युवाओं से मेरी अपील कभी शादी न करें...14 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा कि सरकार कानून बदले जिससे परिवार न उजड़ें।

author-image
Rohit Sahu
इंदौर में अतुल सुभाष जैसा केस: युवाओं से मेरी अपील कभी शादी न करें...14 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

Indore Suicide Case:  इंदौर में इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा केस सामने आया है। जहां एक युवक ने पत्नी सास और साली का नाम सुसाइड नोट में लिखकर आत्महत्या कर ली। उसने 14 पन्ने के नोट में यह भी लिखा कि महिलाएं कानून का दुरुपयोग करती हैं, जिस वजह से परिवार उजड़ते रहेंगे। मृतक की पहचान नितिन परिहार (28 साल) ) के रूप में हुई है। नितिन यादवनंद नगर में रहता था सोमवार रात को परिवार के सदस्यों ने उसे फंदे पर लटका हुआ पाया। जानकारी के अनुसार, नितिन ने कुछ साल पहले हर्षा नामक युवती से प्रेम विवाह किया था।

Advertisment

'युवा शादी न करें'

सुसाइड नोट में नितिन ने कई बातें लिखी हैं। उसने सरकार से कानून बदलने की मांग की। साथ ही अपने माता पिता से कहा कि मेरे मरने पर रोना मत मैं लौट के आऊंगा। उसने युवाओं से कहा कि कभी शादी न करें।

सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें

1. नितिन ने अपनी मां के लिए लिखा कि मां मेरे मरने पर रोना मत और न ही किसी और को रोने देना मैं वापस आऊंगा तुम्हारा बेटा बनकर।
2. मौत के लिए पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा को जिम्मेदार ठहराया।
3.नितिन ने सरकार से कानून बदलने की विनती की, उसने लिखा कि भारत में महिलाएं कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। जिससे कई परिवार उजड़ रहे हैं। अगर बदलाव नहीं हुआ तो इसी तरह परिवार उजड़ते रहेंगे।
4नितिन लिखा कि देश के युवा शादी न करें और यदि कर रहे हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें।
5 मेरे मरने के बाद अगर आपको लगता है कि मेरे साथ गलत हुआ है तो मुझे जरुर न्याय दिलाएं।

पत्नी पैसों की कर रही थी मांग

हर्षा अपने मायके में रह रही थी और उसने नितिन से तलाक के लिए कोर्ट में केस दायर किया था। वह नितिन से भरण-पोषण के अलावा पैसों की मांग भी कर रही थी। पुलिस ने नितिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। नितिन पेशे से फोटोग्राफर था।

Advertisment
हर्षा ने की 30 लाख की डिमांड 

परिजनों के अनुसार नितिन और हर्षा की मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी। जब हर्षा इंदौर में पढ़ाई के लिए आई थी। दोनों ने परिवार की बिना जानकारी के लिव-इन में रहना शुरू किया और बाद में शादी कर ली। 2023 में, हर्षा अपने बेटे के साथ राजस्थान अपने परिवार से मिलने गई, लेकिन वापस नहीं आई। इसके बाद, नितिन के परिवार को एक नोटिस मिला, जिसमें हर्षा ने नितिन के भाई सूरज और माता-पिता पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। इसके बाद केस में समझौते के लिए हर्षा और उसके परिवार ने 30 लाख रुपए की डिमांड की, जिससे नितिन काफी तनाव में था। अंत में उसने मौत को गले लगा लिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में नहीं मिला न्याय: भोपाल कलेक्टोरेट किसान ने कार में लगाई आग, आत्मदाह की भी की कोशिश

बेंगलुरु के अतुल सुभाष का केस चर्चा में रहा 

बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मामले से परेशान होकर आत्महत्या की थी। घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें:MP NEWS : Indore में खुले में बेची जा रही शराब Congress ने उठाए सवाल, नाबालिगों का शराब बेचते वीडियो वायरल!

suicide note Indore Suicide Case Indore suicide Law against rape False Rape Case False Case By Wife False case by Girl simmilar ATUL subhash case indore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें