Indore Death Manjha Case: इंदौर में चाइनीज मांझे से छात्र की मौत के मामले में दो दिन बाद यानी गुरुवार को इलाके के टीआई और दो पुलिसकर्मियों पर जुर्माना लगाया गया है। संभवत: यह पहला मामला है जब संबंधित थाने के कर्मचारियों पर अर्थदंड की कार्रवाई की गई है।
यहां बता दें, मंगलवार को शहर के फूटी कोठी चौराहे पर मांझे की डोर से एक छात्र की मौत हो गई। इस मामले में बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन ने चाइनीज मांझे का जिक्र बयान में नहीं करने को लेकर शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया था।
द्वारकापुरी टीआई पर 5 हजार का जुर्माना
छात्र के परिजन ने आरोप लगाया कि द्वारकापुरी टीआई और स्टाफ ने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। इसकी शिकायत जोन-4 डीसीपी ऋषिकेश मीणा से की गई। इसके बाद डीसीपी मीणा ने टीआई आशीष सप्रे पर 5 हजार रुपए का फाइन लगाया। वहीं एचसीएच प्रताप पटेल और एसआई कमलेश डाबर पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना किया है।
ये खबर भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड के चलते MP के स्कूलों में अवकाश: 10 से ज्यादा जिलों में 17 और 18 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी घोषित
थाने के बाहर इसलिए हुआ हंगामा
छात्र हिमांशु की मौत के मामले में उसके परिजन ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। परिजन करीब दो घंटे तक वह पुलिस पर वीडियो डिलीट करने और एफआईआर में चायना डोर का जिक्र नहीं करने को लेकर हंगामा करते रहे। हालांकि, बाद में एसीपी शिवेन्द्र जोशी और एसडीएम के कहने पर जाम खत्म किया गया। इस दौरान इन अफसरों ने लापरवाह लोगों पर जांच करने का अश्वासन दिया था। उसी तहत जांच के बाद टीआई और पुलिसकर्मियों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।
ये खबर भी पढ़ें: Indore: इंदौर में अतिक्रमण हटाने से नाराज विधायक महेंद्र हार्डिया ने SDM को लगाई फटकार, जानें क्या कहा