Advertisment

Indore smart city project: इंदौर में 17 मार्गों में कैमरे अपग्रेड, ओवरस्पीडिंग पर कटेगा चालान

यदि आप इंदौर में रहते हैं और तेज गाड़ी चलाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। शहर के 17 मार्गों के कैमरों को अपग्रेड किया गया है। साथ ही 40 किलोमीटर की रफ्तार से ज्यादा तेज वाहन चलाने पर चालान काटा जाएगा।

author-image
Bansal news
indore

Indore smart city project: यदि आप इंदौर में रहते हैं और तेज गाड़ी चलाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं। शहर के 17 मार्गों के कैमरों को अपग्रेड किया गया है। साथ ही 40 किलोमीटर की रफ्तार से ज्यादा तेज वाहन चलाने पर चालान काटा जाएगा। ऐसा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart city project) के चलते किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में शहर के 25 रास्तों पर स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) सिस्टम और 25 एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर हाईटेक कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ तेज वाहन चलाने वाले लोगों के मोबाइल पर सीधे ई-चालान भेजा जाएगा। वहीं शहर के एंट्री और एग्जिट रोड से आने-जाने वाले वाहनों के पंजीयन नंबर दर्ज कर डेटाबेस भी तैयार किया जाएगा।

Advertisment

17 मार्गों पर एसवीडी सिस्टम इंस्टॉल 

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सीईओ दिव्यांक सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रोजेक्ट के तहत यह काम किया जा रहा है। इंदौर के 17 मार्गों पर एसवीडी सिस्टम इंस्टॉल (SVD system) किया गया है। इस सिस्टम को आने वाले महीनों में शुरू किया जाएगा। 

फरवरी से शुरू एसवीडी सिस्टम

इसमें करीब 21 करोड़ रुपये लगाए गए हैं। साथ ही पूरे प्रोजेक्ट का एक ही कंट्रोल रूम होगा। एसवीडी सिस्टम फरवरी से शुरू होगा। आईटीएमएस से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और ओवरस्पीड से होने वाले हादसे भी कम होंगे।  

ज्यादा गति वाले वाहनों की फोटो होगी कैप्चर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ऐसे रास्तों पर एसवीडी सिस्टम इंस्टॉल किया जा रहा है, जहां तेज स्पीड वाले वाहन गुजरते हैं। सिस्टम शुरू होने पर फिक्स लिमिट से ज्यादा गति के लिए रास्तों पर कैमरे में स्पीड नोट होकर फोटो कैप्चर होगी। इस प्रोजेक्ट में 34 एविडेंस कैमरे और 68 एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं।  

Advertisment

यहां होंगे कैमरे इंस्टॉल 

  • रेडिसन और स्टार चौराहे के बीच कैमरा होगा।
  • खजराना और बंगाली चौराहे के बीच कैमरा होगा।
  • बंगाली और मूसाखेड़ी के बीच कैमरा होगा।
  • एमआर 10 और लव कुश चौराहे के बीच।
  • लव कुश चौराहा व एयरपोर्ट (सुपर कॉरिडोर) के बीच दो पॉइंट होंगे।
  • लवकुश चौराहा और उज्जैन रोड के बीच कैमरा होगा।
  • सांची और निरंजनपुर के बीच कैमरा होगा।
  • बांबे अस्पताल चौराहा और निपानिया के बीच कैमरा होगा।
  • निरंजनपुर और स्कीम 136 के बीच कैमरा होगा।
  • राजीव चौराहा और राऊ चौराहा के बीच कैमरा होगा।
  • चंदन नगर और धार रोड के बीच कैमरा होगा।
  • पिपलिहाना और बाईपास के बीच कैमरा होगा।
  • आईटी पार्क और तेजाजी नगर के बीच कैमरा होगा।
  • आईटी पार्क और तीन इमली के बीच कैमरा होगा।
  • आईटी पार्क और राजीव गांधी चौराहा के बीच कैमरा होगा।
  • एलआईजी और एमआर 9 के बीच कैमरा होगा।
traffic rules e-chalan smart city project Indore traffic rules svd system itms integrated traffic management system
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें